
Amitabh Bachchan
इन दिनों पूरे देश में चुनावी माहौल काफी गरमाया हुआ है। नेताओं से लेकर स्टार्स तक सभी पर इसके खुमार में पूरी तरह डूबे हुए हैं। आए दिन कोई न कोई स्टार्स इसके लेकर अपनी राय देता नजर आ रहा है। कोई किसी पर निशान साध रहा है तो कोई किसी पर। इसी बीच Amitabh Bachchan भी चुनाव के इस माहौल में खुद को डुबते नजर आए। उन्होंने ने Twitter पर चुनाव के माहौल में सुरक्षा को लेकर चिंता जताते नजर आए। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
बिग बी के फैंस को परेशान होने की जरुरत नहीं है। दरअलस, बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जोक शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'एक बन्दा इलेक्शन में किस्मत आजमा रहा था, उसे सिर्फ तीन वोट मिले, उसने सरकार से Z+ सुरक्षा की मांग की जिले के DM ने कहा, 'आप को सिर्फ 3 वोट मिले है आप को Z+ कैसे दे सकते है आदमी बोला:-जिस शहर मे इतने लोग मेरे खिलाफ हो तो मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।'
अमिताभ का ये जोक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा, अब तक इसे कई लोग शेयर कर चुके हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बिग बी काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने विचार अपने फैंस से साझा करते रहते हैं।
Updated on:
17 Apr 2019 09:46 am
Published on:
16 Apr 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
