6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा-जाने का समय आ गया.., फैंस हुए दुखी

Amitabh Bachchan Latest Post: अमिताभ बच्चन ने 7 फरवरी की रात अपने X पर एक ट्वीट किया, जिससे फैंस काफी परेशान हो गए हैं। उनके फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ है?

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Feb 08, 2025

Amitabh Bachchan Latest Post

Amitabh Bachchan Latest Post

Amitabh Bachchan Latest Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी किस्से कहानियां, फिल्मों और विचारों से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उनकी हर एक पोस्ट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। लेकिन इस बार उनका एक पोस्ट लोगों को परेशान कर गया। आइए जानते हैं, आखिर अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या लिखा दिया कि उनके फैंस को एक्टर की चिंता सताने लगी।

बिग बी ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

अमिताभ बच्चन जो पोस्ट किया है उसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। शुक्रवार रात 8:34 बजे अमिताभ बच्चन ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा- जाने का समय आ गया है। इस पोस्ट को देखते ही फैंस घबरा गए और तरह-तरह के कयास लगाने लगे। बिग बी का यह पोस्ट देख किसी ने इसे उनकी सेहत से जोड़कर देखा तो किसी ने काम से। वहीं कुछ ने इसे उनके एक्स अकाउंट से भी जोड़कर देखा।

यह भी पढ़ें:Mamta Kulkarni के बाद इस एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर की दुनिया, लिया संन्यास, बोलीं- छोटे कपड़ों में…

फैंस हुए इमोशनल

बिग बी अक्सर अपनी फिल्मों और काम से जुड़े अपडेट साझा करते हैं। बिग बी के इस पोस्ट के बाद फैंस ने तुरंत प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। एक फैन ने लिखा- सर ऐसा मत लिखिए, हम डर जाते हैं। वहीं दूसरे फैन ने पूछा- आप ठीक तो हैं न? तो किसी ने पूछा कि कहीं वह सोशल मीडिया छोड़ने का इशारा तो नहीं कर रहे? हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अब तक यह साफ नहीं किया कि उनका यह पोस्ट किस बारे में था।

यह भी पढ़ें: OTT Release: वैलेंटाइन वीक होगा खास, ओटोटी पर रिलीज हो रही हैं ये स्पेशल लव स्टोरी वाली फिल्में-सीरीज

पहले भी कर चुके हैं ऐसे पोस्ट

यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने ऐसा कोई क्रिप्टिक पोस्ट किया हो। इससे पहले भी वह ऐसे संदेश शेयर कर चुके हैं, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई थी। लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही स्पष्ट किया था कि उनके पोस्ट का कोई गंभीर मतलब नहीं था।

आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर

आपको बता दें पिछले दिनों अमिताभ बच्चन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। इस साइंस-फिक्शन फिल्म में उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी भी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और बिग बी के किरदार को काफी पसंद किया गया था। 82 साल की उम्र में भी वह लगातार काम कर रहे हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। फिलहाल उनके इस पोस्ट का असली मतलब क्या है, यह तो वही बता सकते हैं, लेकिन फैंस उनके सही सलामत होने की दुआ कर रहे हैं।