26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलसा पर मानसून के असर के बारे में बोले बिग बी, 80 के दशक में बना ये बंगला किसी महल से कम नहीं

अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले जलसा पर मौसम के प्रभावों के बारे में जानकारी दी है, जो सालों पहले बनाया गया था....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jun 10, 2020

amitabh bachchan

स्वर्ग से कम नहीं ​अमिताभ का बंगला 'जलसा', 240 करोड़ के हैं जलसा और प्रतीक्षा, अंदर की तस्वीरें देखकर होश उड़ जाएंगे

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने अपने बंगले जलसा ( jalsa ) पर मौसम के प्रभावों के बारे में जानकारी दी है, जो सालों पहले बनाया गया था। बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि मानसून के दौरान अपने घर की सुरक्षा करना क्यों आवश्यक है।

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, बारिश के मौसम के दौरान मकानों का संरक्षण जरूरी होता जा रहा है, खासकर उन मकानों का जो सालों पहले बने हैं और अब उनमें रिसाव होने लगा है। जलसा करीब 80 के दशक के मध्य में बना था या शायद थोड़ा और बाद में। इसलिए समय और मौसम का उस पर प्रभाव पड़ता है।

बच्चन ने अपने इंटरनेट केबल के बारे में बात करते हुए बारिश के मौसम में घर की सुरक्षा के बारे में बात की। उन्होंने कहा, नेट वापस आ गया, मेरे छत पर केबल को लेकर कोई समस्या थी, केबल ताडपत्री में फंस गया था। ताडपत्री का इस्तेमाल हम इमारत की सुरक्षा के लिए करते हैं।

दिग्गज अभिनेता ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अपने घर के पास के क्षेत्रों को साफ करने के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जो मुंबई में आए चक्रवात निसर्ग के कारण गंदगी से भर गया था।

अमिताभ बच्चन का एक खास यह बंगला
अमिताभ बच्चन के खास बंगले का जलसा है। अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर भी हिंदी में बड़े बड़े अक्षरों में जलसा लिखा हुआ है| इस बंगले में अमिताभ और उनके परिवार के लिए हर लग्जरी चीजें मौजूद है। उनका यह बंगला किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। अमिताभ बच्चन ने अपना यह बंगला अपने हिसाब से डिजाइन करवाया है| इस बंगले की किमत लगभग 160 करोड़ रुपए हैं। ये बंगला 10 हजार से ज्यादा स्क्वेयर फीट में फैला हैं। इस बंगले के अलावा अमिताभ के पास चार और भी बंगले हैं।

बड़ा शानदार है बंगले के अंदर का इंटीरियर
देखने लायक है, बिग बी ने अपने बंगले के अंदर के इंटीरियर को चांदी के शोपीस और एंटिक पेंटिंग्स से सजा रखा है, इतना ही नहीं बंगले की फ्लोरिंग और सिलिंग को भी तंजोर पेंटिंग से सजा रखा है। जो दिखने में काफी शानदार लगती है।