
Amitabh Bachchan ने KRK को लेकर किया ऐसा ट्वीट
बॉलीवुड की सदी के महानायक कहे जाने वाले 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो उनको इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक फॉलो करते हैं. साथ ही वो भी अपने फैंस के साथ अपने खास पलों के साथ-साथ अपनी लिखी कविता और कहानियों को साझा करते हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती हैं. इतना ही नहीं अपने ट्वीट्स पर नंबर भी डालते हैं, जिससे पता चलता हैं उन्होंने अभी तक कितने ट्वीट्स किए हैं, लेकिन हाल में उन्होंने ट्विटर पर कुछ ऐसा कर दिया, जिसको देखने के बाद फैंस भौचक्के रह गए.
जी हां, हाल में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक्टर, क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट कहने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, उन्होंने केआरके (KRKR) की कंट्रोवर्शियल बुक का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसका नाम 'बायोग्राफी ऑफ द मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल केआरके' है. इस किताब को रणबीर पुष्प ने लिखा है. साथ ही इस ट्वीट को साझा करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा 'T 4296 - #KRK'.
इतना ही नहीं उनके इस ट्वीट के बाद उनके फैंस हैरान तो हैं, लेकिन वो इस बात को नोटिस कर रहे हैं कि भले ही अमिताभ बच्चन ने इसके कैप्शन में ज्यादा कुछ नहीं लिखा, लेकिन वो भी किसी न किसी बहाने से केआरके का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. ये बात तो आप सभी जानते हैं कि केआरके वैसे तो एक एक्टर हैं, जिनकी ज्यादातर फिल्म फ्लॉप ही रहीं, लेकिन वो पेशे से प्रोड्यूसर, राइटर, फिल्म क्रिटीक भी हैं और वो नेता से लेकर अभिनेता और उनके बयानों से लेकर उनकी फिल्म के ट्रेलर और रिव्यू देते हैं, जो ज्यादातर खराब ही होते हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने जैसे ही केआरके को लेकर ये ट्वीट किया तो फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल करने लगे. जैसे एक फैन ने लिखा कि 'सर आप मजाक के मूड में हैं क्या?'. वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि 'सर आप कबसे ऐसे बेकार लोगों के वीडियो शेयर करने लगे? प्लीज ऐसा करके आप अपने आपको नीचे न लेकर आएं'. वहीं तीसरे फैन ने लिखा कि 'सर गुटका बेचने पर भी इतना पाप नहीं लगता, जितना अब लगेगा'. वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी.
Published on:
26 May 2022 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
