
AMITABH BACHCHAN
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने मंगलवार को मुंबईवासियों का बारिश के कारण हुए नुकसान के बाद कटाक्ष करते हुए मूड हल्का कर दिया। बिग बी ( Big B ) ने ट्विटर के जरिए एक मीम साझा किया, जो लोकप्रिय गीत 'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' का स्नैपशॉट था। यह 'दि ग्रेट गैंबलर' फिल्म का गीत है, जिसमें अमिताभ और जीनत अमान ( Zeenat Amaan ) ने नाव की सवारी की थी।
बिग बी ( Big B ) ने इस तस्वीर को मुंबई की वर्तमान स्थिति ( mumbai rain ) के लिए उपयुक्त माना, जिसमें सड़कें पानी से लबालब हैं और बारिश लगातार चौथे दिन भी जारी है, जो लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है।
अमिताभ ने तस्वीर के साथ पोस्ट किया 'जलसा होते हुए' और यह भी कहा कि 'भैया गोरेगांव लेना'। जलसा जुहू में उनके निवास स्थान का नाम है।
बदला' के बाद सुजोय घोष करेंगे डिजिटल डेब्यू, Netflix की वेब सीरिज Typewriter में करेंगे धमाका
Published on:
03 Jul 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
