8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अमिताभ की पेंट में घुस गया चूहा! पूरा किस्सा सुन पेट पकड़कर हंसने को हो जाएंगे मजबूर…

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) को भले ही सिनेमाजगत में बहुत साल बीत गए हों, लेकिन वह आज भी हर दिल पर राज करते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Priya Singh

Feb 08, 2023

screenshot_2023-02-08_183748.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) को भले ही सिनेमाजगत में बहुत साल बीत गए हों, लेकिन वह आज भी हर दिल पर राज करते हैं। बिग बी आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही अमिताभ ने अपनी 43 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दो और दो पांच’ के दिनों को याद करते हुए ऐसा दिलचस् किस्सा सुनाया। इसे सुन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।प वाकया बताया कि फैंस की हंसी छूट रही है.

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
इस फिल्म के 43 पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर उस दौर का एक मजेदार किस्सा सुनाया। फिल्म के सेट से एक तस्वीर को शेयर कर बिग बी ने कैप्शन लिखा ' 2+2=5 के 43 साल। क्या मजे था इस फिल्म में…बेल बॉटम्स और सब…अरे उन दिनों बेल बॉटम का जमाना था..एक थिएटर में फिल्म देखने गया और एक चूहा मेरी पैंट में चढ़ गया…इसके लिए बेल बॉटम को धन्यवाद।'

बेल बोटम जीन्स का था जमाना
बता दें 80 के दशक का दौर ही अलग था। उन दिनों बेल बोटम जीन्स का जमाना था। यह जीन्स लड़के पहना करते थे। 80 के दशक में एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की हेयरस्टाइल नौजवानों की पहली पसंद थी और बेल बॉटम का दौर था। अमिताभ की फिल्म 'दो और दो पांच' भी उसी दौर की है। यह फिल्म 10 फरवरी, 1980 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ शशि कपूर, हेमा मालिनी, परवीन बाबी जैसे बड़े कलाकार थे। यह उस जमाने की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।