
बॅालीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) को भले ही सिनेमाजगत में बहुत साल बीत गए हों, लेकिन वह आज भी हर दिल पर राज करते हैं। बिग बी आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही अमिताभ ने अपनी 43 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दो और दो पांच’ के दिनों को याद करते हुए ऐसा दिलचस् किस्सा सुनाया। इसे सुन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।प वाकया बताया कि फैंस की हंसी छूट रही है.
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
इस फिल्म के 43 पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर उस दौर का एक मजेदार किस्सा सुनाया। फिल्म के सेट से एक तस्वीर को शेयर कर बिग बी ने कैप्शन लिखा ' 2+2=5 के 43 साल। क्या मजे था इस फिल्म में…बेल बॉटम्स और सब…अरे उन दिनों बेल बॉटम का जमाना था..एक थिएटर में फिल्म देखने गया और एक चूहा मेरी पैंट में चढ़ गया…इसके लिए बेल बॉटम को धन्यवाद।'
बेल बोटम जीन्स का था जमाना
बता दें 80 के दशक का दौर ही अलग था। उन दिनों बेल बोटम जीन्स का जमाना था। यह जीन्स लड़के पहना करते थे। 80 के दशक में एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की हेयरस्टाइल नौजवानों की पहली पसंद थी और बेल बॉटम का दौर था। अमिताभ की फिल्म 'दो और दो पांच' भी उसी दौर की है। यह फिल्म 10 फरवरी, 1980 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ शशि कपूर, हेमा मालिनी, परवीन बाबी जैसे बड़े कलाकार थे। यह उस जमाने की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।
Updated on:
09 Feb 2023 11:10 am
Published on:
08 Feb 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
