24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन कर रहे हैं काम, एक्टर ने खुद असली वजह का किया खुलासा

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक हैं। सुपरस्टार ने 81 साल की उम्र में भी काम करने की वजह बताई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Aug 19, 2024

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 81 साल की उम्र में भी काम करने की वजह बताई है। एक्टर फिल्म के साथ-साथ टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं। इस में एक्टर से सवाल पूछा गया था कि वो इतनी ज्यादा उम्र में भी काम क्यों करते हैं। इस सवाल का जवाब अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बड़े ही खूबसूरती के साथ दिया है। आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में  क्या जवाब दिया है।

अमिताभ बच्चन ने बताया अपने काम करने की वजह

अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें जॉब अपॉर्चुनिटी मिल जाती है इसलिए वो काम करते हैं। महानायक ने कहा, "लोगों के पास उनकी कंडीशंस होती हैं। कुछ लोग अक्सर अपने रोल मॉडल को फॉलो करते हैं। मेरी जगह आकर देखिए और पता लगाइये, शायद आप सही हों या नहीं, आपको अपना जवाब ढूंढने की आजादी और मुझे मेरा काम करने की। बिग बी ने कहा कि मुझे काम मिल रहा है इसलिए मैं काम कर रहा हूं। हो सकता है मेरी इस बात से कुछ लोग सहमत न हों लेकिन हर किसी को बोलने की आजादी है तो हर किसी की बात सुनी जाएगी। परमानेंट का उपाय ढूंढिए अगर ये आपके या आपके बिजनेस के लिए है। मेरा हो गया मैं अभी भी डटा हुआ हूं अपना काम करता हूं, आपको इससे कोई परेशानी?"

अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई थी। इसके बात अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं। अमिताभ बच्चन हाल फिलहाल में फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे।