
Amitabh Bachchan
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते हैं। अमिताभ लगातार अपनी पुरानी यादों को तजा करते हुए अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। जहां कुछ दिनों पहले उन्होंने छोटा बल्ला लिए हुए अपनी फोटो शेयर की थी। वहीं, अब अमिताभ बच्चन ने अपनी मॉडलिंग के दौर की फोटो शेयर की है। फोटो को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं।
इस फोटो में आप अमिताभ बच्चन को बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में पोज देते देख सकते हैं। उनके खड़े होने का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है। अमिताभ बच्चन ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'ऐसे दिनों में वापस आना बहुत अच्छा होगा.. लेकिन'।
अमिताभ बच्चन के फैन्स उनकी इस शानदार फोटो को देख कर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है ' मैं आपकी मेहनत की कद्र करता हूं आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। तो वहीं, दूसरे ने लिखा है 'यूं ही नहीं लोग दीवाने हैं आपके।
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट करते नजर आ रहे हैं। उनका यह शो दिन व दिन जबरदस्त तरीके से लोगों की पसंद बनता जा रहा है। इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म 'चेहरे' रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती नजर आए थे।
वहीं, अमिताभ की 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई', 'मेडे', 'गुडबाय' और नाग अश्विन आने वाली फिल्में है। इस तरह अमिताभ बच्चन के पास काम की कोई कमी नहीं है, इन सभी फिल्मों में अमिताभ एक अलग किरदार में नजर आएंगे।
Updated on:
01 Oct 2021 07:56 pm
Published on:
01 Oct 2021 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
