24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइनस 3 डिग्री की ठंड में शूटिंग कर रहे अमिताभ बच्चन की हालत हुई खराब

अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हिमाचल की वादियों में पहुंच चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
amitabh_bacchan_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हिमाचल की वादियों में पहुंच चुके हैं। लेकिन इस समय हिमाचल का मौसम बहुत सर्द हो रखा है। 'ब्रह्मास्त्र' स्टार्स हिमाचल में माइनस 3 डिग्री में शूटिंग कर रहे हैं। इतनी ठंड की वजह महानायक अमिताभ बच्चन की हालत खराब हो गई है।

हिमाचल में बढ़ती सर्दी को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा- येती येती येती, ये सर्दी सर पे बीती तन ढका , अंग ढका , ढका पूर्ण शरीर मन को ढकने से बाज़ रहे , यही है तक़रीर।" अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर अब लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। उनका ये सर्दी वाला ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा तीन और फिल्मों में आने वाले हैं। बिगबी की इस लिस्ट में शामिल है 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो।' फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में दिखाए देंगे। वहीं बात करें फिल्म गुलाबो-सिताबो की तो इसमें उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ नजर आएंगे।