नई दिल्ली | कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) टीवी के पॉपुलर शोज़ में से एक है, इसकी एक वजह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैं। दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते हैं, साथ ही केबीसी के हर सीज़न को खूब टीआरपी मिलती है। हालांकि कई बार ऐसी खबरे सामने आई हैं कि लोगों ने इसका गलत फायदा भी उठाया है। शो का गलत फायदा उठा कर कंटेस्टेंट्स को शो में एंट्री के नाम पर ठगा जाता है। हाल ही में जो मामला सामने आया है वो काफी हैरान करने वाला है, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Delhi Police Cyber Cell: Three prominent local operatives of a Pakistan based gang arrested, the gang used to cheat people across the country in lieu of fake Kaun Banega Crorepati (KBC) lottery. pic.twitter.com/5PPDsvM4Sf
— ANI (@ANI) March 6, 2020
शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी (Fraud Case) कर रहे इस गिरोह का पर्दाफाश पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ है। ठगी का ये कारोबार तीन लोग पाकिस्तान से चला रहे थे जिसे दिल्ली पुलिस ने सामने लाया है। दिल्ली पुलिस साइबर सेल द्वारा तीनों ठगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐसा मामला सामने आया है। इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं। शो के नाम पर ऐसे रैकेट चलाने वाले, लोगों से मोटी रकम ऐंठते हैं।
India ke bina Pakistan ka daana-paani kaise chalega?
— Hunar (@Hunartweets) March 6, 2020
सोर्सेस के मुताबिक, भारत में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पाकिस्तान में ये पहला केस है जिसका भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस ने किया है। बता दें कि इससे पहले भारत में झारखंड, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।