
Amitabh Bachchan sing song for the first time in this Movie
Amitabh Bachchan First Song: सदी के महानायक का तमगा बॉलिवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को यूं हीं नहीं मिला है। अमिताभ न सिर्फ शानदार एक्टिंग करते हैं बल्कि बेहद शानदार गाते भी हैं। उनकी आवाज का जादू ही है जो इतने बरस बीत जाने के बावजूद कायम है। बिग बी ने अपनी कई फिल्मों में गाने के लिए आवाज दी है। इन गानों में जुम्मा-जुम्मा, मेरे अंगने में, रंग बरसे भीगे चुनर शामिल हैं। उन्होंने और भी कई सारे गानों के लिए अपनी आवाज दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी ने किस फिल्म के लिए और कौन-सा पहला गाना गया था। आज हम आपको बताने जा रहे है कि उन्होंने किस फिल्म में कौन-सा गाना अपनी आवाज में गाया और उन्हें गाने के लिए किसने किया था।
इस गाने में अमिताभ बच्चन ने दी थी अपनी आवाज
अमिताभ जब अपनी आवाज में नज्म और कविता पढ़ते हैं तो सुनने वाले खो जाते हैं। जब वह केबीसी की होस्टिंग करते हैं तो लोग उनकी आवाज के मुरीद हो जाते हैं। उन्होंने एक्टिंग से तो लोगों को अपना दीवाना बनाया ही लेकिन उनकी आवाज ने भी लोगों पर अपना जादू चलाया है। बात करें उनकी आवाज में गाए गए पहले गाने की, तो उन्होंने फिल्म 'मिस्टर नटरवलाल के लिए पहला गाना गाया था। गाने के बोल थे 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तों...'।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ थे ऋतिक रोशन
कुछ याद आया आपको? जी हां, इस गाने को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने ही गाया है। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि बल्कि बॉलिवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पापा राजेश रोशन थे। इस गाने के पूरे घटनाक्रम का गवाह बने थे नन्हे ऋतिक। इस गाने को अगर आप ध्यान से देखेगें तो इसमें आपको पालथी मार के एक बेंच पर बच्चा बैठा हुआ दिखाई देगा। वो बच्चा कोई और नहीं बल्कि खुद ऋतिक रोशन हैं।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को पसलियों में लगी गंभीर चोट, 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान हुए घायल
सुपरहिट हुई थी यह फिल्म
1979 में राकेश कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। जिसमें अमिताभ बच्चन, रेखा, कादर खान जैसे महान कलाकारों ने अभिनय किया था। इसमें राजेश रोशन ने म्यूजिक दिया था। इस गाने के बाद अमिताभ बच्चन ने कई गानों को अपनी आवाज दी।
अमिताभ बच्चन फिर हुए घायल
आपको बता दें, महानायक अमिताभ बच्चन सोमवार को हैदराबाद में एक फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। वह एक्शन सीन शूट कर रहे थे।सीन शूट करते हुए उनकी दाहिनी पसली में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल ले जाया गया और अब वो मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। इसे ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे और दर्द के लिए कुछ दवाएं भी चल रही है। वहीं, उनके घायल होने की खबर फैलते ही उनके फैंस चिंतित हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को चोट लगने से टूटेगी ये सालों की परंपरा, एक्टर ने पोस्ट शेयर कही ये बात, फैंस का टूटा दिल
Published on:
06 Mar 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
