
Amitabh Bachchan tweet
नई दिल्ली: दुनियाभर में आज महिला दिवस (Women's Day) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हर कोई अपनी जिंदगी में मौजूद महिला के प्रति प्यार व सम्मान व्यक्त कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर महिला दिवस के मौके पर अपनी बात रख रहे हैं। अब महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक खास तस्वीर शेयर कर अपने ही अंदाज में महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
परिवार की सभी महिलाओं का बनाया कोलाज
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीर व विचार साझा करते रहते हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। अब महिला दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक कोलाज शेयर किया है। इसमें उनके परिवार की सभी महिलाएं नजर आ रही हैं। कोलाज में बिग बी की मां तेजी बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, नातिन नव्या नवेली नंदा और पोती आराध्या की तस्वीर है। इस तस्वीर के साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा, "कह रहें हैं आज 'women's day' है! ऐ!?? केवल एक दिन? नाह ! प्रतिदिन 'नारी दिवस।"
आंखों की हुई सर्जरी
बिग बी का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। उनके पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन की आंखों की सर्जरी हुई है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने लिखा था- 'मेडिकल कंडीशन, सर्जरी, लिख नहीं सकता हूं।' जिसके बाद उनके फैंस उनकी सेहत के लिए दुआ करने लगे। उसके बाद बिग बी फैंस को उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया कहा।
कविता में बयां किया दर्द
इसके बाद अपने एक ट्वीट (Amitabh Bachchan Tweet) में बिग बी ने लिखा, 'हूं दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं, हूं सुविधाहीन, असुविधाहीन नहीं मैं। सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित। स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समयबद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध। हां हूं करबद्ध, सदा मैं करबद्ध।' अमिताभ बच्चन ने अपनी आंख से मोतियाबिंद हटाने के लिए छोटा सा लेजर ऑपरेशन कराया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' में दमदार किरदार में दिखाई देंगे।
Published on:
08 Mar 2021 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
