
अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र
बॉलीवुड इंडस्ट्री में धर्मेंद्र का नाम सफल कलाकारों की लिस्ट में शामिल है। धर्मेंद्र ने अपने करियर के दौरान कई ब्लॉकबस्टर मूवीज की, लेकिन कुछ हिट मूवीज ऐसी भी हैं जिन्हें धर्मेंद्र ने रिजेक्ट कर दी थी। ये फिल्मे बाद में अमिताभ बच्चन के हाथ लगी, जो सुपरहिट साबित हुई। आइए उन सुपरहिट फिल्मों के बारे में जानते हैं।
धर्मेंद्र को अमिताभ बच्चन की मूवीज 'जंजीर' और 'डॉन' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इन मूवीज को ठुकरा दी थी। बाद में दोनों फिल्में अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई, जो बिग बी के करियर की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।
यह भी पढ़ें: ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के ट्रेलर में है ट्विस्ट, प्यार में डूबे दिखें दो क्रिकेटर
डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने जंजीर के लिए धर्मेंद्र को अप्रोच किया था, लेकिन वह दूसरी फिल्मों में बिजी थी इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रकाश मेहरा राजकुमार और देव आनंद जैसे दिग्गज कलाकारों से मिले, लेकिन उन्होंने भी फिल्म करने से मना कर दिया। इसके बाद एक दिन प्रकाश मेहरा 'बॉम्बे टू गोवा' फिल्म देख रहे थे। उसमें अमिताभ बच्चन की एक्टिंग देखने के बाद डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को यह फिल्म ऑफर की, जो बिग बी की हिट फिल्म बन गई। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के डूबते करियर को संभाला था, लेकिन अगर धर्मेंद्र ने खासतौर पर इस फिल्म को साइन कर लिया होता तो शायद आज स्थिति कुछ और होती।
Updated on:
12 May 2024 06:05 pm
Published on:
12 May 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
