28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ और तापसी की जोड़ी ने एक बार फिर दिखाया कमाल, ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

अमिताभ बच्चन और तापसी इससे पहले 'पिंक' में साथ आये थे, जिसमें अमिताभ ने वकील का ही किरदार निभाया था।

2 min read
Google source verification
badla

badla

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बदला' ने 75 करोड़ की कमाई कर ली है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी वाली फिल्म बदला 08 मार्च को प्रदर्शित हुई है। फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी ने किया है। 'बदला' ने अपने पहले सप्ताह में 38 करोड़ की शानदार कमाई की थी।

फिल्म 'बदला' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक 75 करोड़ की कमाई कर ली है। बदला सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के मुख्य पात्रों को मूल फिल्म से 'बदला' दिया गया है। कहानी अमिताभ और तापसी के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। तापसी पर अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या का संदेह है और अमिताभ एक वकील का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म की कहानी इन दोनों के बीच संवाद के जरिए आगे बढ़ती है और फ्लैश बैक के जरिए अहम घटनाओं को दिखाती है। 'बदला' में मानव कौल और अमृता सिंह भी एक अहम किरदार में हैं। अमिताभ बच्चन और तापसी इससे पहले 'पिंक' में साथ आये थे, जिसमें अमिताभ ने वकील का ही किरदार निभाया था, जबकि तापसी एक कामकाजी लड़की के रोल में थीं।