
बच्चन परिवार में ऐश्वर्या के आने से घर में आया क्या बदलाव ? ससुर अमिताभ ने दिया दिल छू देने वाला जवाब
बॅालीवुड एक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan ने साल 2007 में Abhishek Bachchan से शादी की थी। शादी के इतने सालों बाद अब हाल में Amitabh Bachchan ने अपनी बहू को लेकर एक खास बात बताई है।
क्या आप जानते हैं अमिताभ और ऐश्वर्या एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल में अमिताभ ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि ऐश के बच्चन परिवार में बहू बनकर आने से फैमिली में क्या बदलाव आया।
इसपर बिग बी ने कहा कि ऐश्वर्या के आने से उनके परिवार में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह कुछ ऐसा था कि उनके यहां से एक बेटी गई तो दूसरी आ गई। अमिताभ को बहू ऐश्वर्या और बेटी श्वेता के साथ-साथ अपने पोते-पोतियों से भी खास लगाव है। उन्होंने कहा, 'मुझे उनसे प्यार है। मुझे जब उन्हें स्पॉइल करना होता है तो मैं यह सब इतनी अथॉरटी से करता हूं कि उनके माता-पिता भी मुझसे कुछ नहीं कह पाते हैं।'
अमिताभ ने पोती आराध्या के बारे में बात करते हुए कहा, 'आराध्या को मेरी वर्क डेस्क के सामान को फैलाना पसंद है। वह पैन का इस्तेमाल करना चाहेगी फिर कुछ लिखना चाहेगी और फिर लैपटॉप पर खेलना चाहेगी। यह सब मुझे बहुत खुशी देता है। यह एक खूबसूरत अनुभव है।'
Published on:
06 Apr 2019 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
