13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan से लेकर Gul Panag तक एक्टिंग के साथ साथ प्लेन उड़ाने में की महारत हासिल, ये है प्रोफ़ेशनल पायलट

बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली है। और वे रियल लाइफ में प्लेन भी उड़ा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने प्लेन उड़ाने की महारत हासिल की है।

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Aug 31, 2021

these stars can fly a plane real life

these stars can fly a plane real life

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी काम करने की महारत हासिल कर चुके हैं। किसी ने इंजनियिरिंग करके इस क्षेत्र में नाम कमाया है, तो किसीने मार्शल आर्ट की योग्यता प्राप्त की है। लेकिन इन सबसे हटकर कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली है। और वे रियल लाइफ में प्लेन भी उड़ा सकते है। आज हम आपको बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने प्लेन उड़ाने की महारत हासिल की है।

अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन का आता है जो एक ट्रेंड पायलट भी हैं। एक्टर बनने से पहले वो भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने बताया था कि वो सुरक्षित रूप से प्लेन को लैंड कराने में भी सक्षम हैं।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नही है लेकिन वे एक ऐसे कलाकर थे जिन्होने अभिनय के साथ कई बड़े क्षेत्र में नाम कमाया है। उन्हें प्लेन उड़ाने का बेहद शौक था वे एक प्रोफ़ेशनल पायलट थे।

शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को भी प्लेन उड़ाना आता है। इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने इस कला को फिल्म मौसम के लिए सीखा था। फिल्म के बाद शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अकेले प्लेन उड़ा सकते हैं।

एक्ट्रेस गुल पनाग

एक्ट्रेस गुल पनाग बॉलीवुड की एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस है जो एक प्रोफ़ेशनल पायलट हैं और उनके पास लाइसेंस भी है। वह हमेशा से पायलट बनना चाहती थी।

एक्ट्रेस असिन

एक्ट्रेस असिन को भी प्लेन उड़ाने का अनुभव है। उन्होंने इटली में छुट्टियां बिताने के दौरान अपने इस हुनर का वीडियो शेयर किया था।

एक्टर विवेक ओबेरॉय

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कृष- 3 फिल्म में अपनी फिल्म के लिए सेसना (Cessna) प्लेन उड़ाना सीखा था।