12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों Amitabh Bachchan को जया बच्चन से करनी पड़ी थी शादी?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल में अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है, जो किसी को भी चौंका सकता है। अपने रियलिटी शो 'केबीसी' (KBC 14) के दौरान उन्होंने बताया कि उनको जया से शादी क्यों करनी पड़ी थी।

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan को जया बच्चन से करनी पड़ी थी शादी

Amitabh Bachchan को जया बच्चन से करनी पड़ी थी शादी

इन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati 14) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनके इस शो को दर्शक काफी देखते और पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन शुरूआत से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। हाल के एपिसोड में एक्टर अपनी पर्सनल से जुड़ा एक बड़ा राज खोला है। एक्टर ने बताया कि आखिर उनको एक्ट्रेस जया बाधुरी उर्फ जया बच्चन (Jaya Bachchan) से प्यार कैसे हुआ और उन्होंने एक्ट्रेस की कौनसी चीज से पसंद आई, जिसको देखते हुए उन्होंने एक्ट्रेस से शादी की। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही खूब पसंद भी किया जा रहा है।

इस बार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर प्रियंका महर्षि (Priyanka Maharishi) बैठी थीं। प्रियंका ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वो एक ब्यूटी और वेलनेस में बतौर मैनेजर काम करती हैं। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने प्रियंका के बालों की भी खूब तारीफ की। अमिताभ बच्चन ने अपने ही अंदाज में प्रियंका की बालों की तारीफ करते हुए कहा कि 'प्रियंका जी आपके बाल बहुत सुंदर हैं'।

साथ ही एक्टर ने आगे कहा कि 'जरा आप हमें दिखाएंगी अपने केश?', जिसपर प्रियंका अपने बालों को सामने की तरफ करती हैं और अमिताभ बच्चन को दिखाती है। इसके बाद प्रियंका के लंबे बाल देखकर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि 'अपनी पत्नी से प्यार हमने एक इस वजह से किया था कि उनके बाल बहुत लंबे थे'। अमिताभ बच्चन की इस बात को सुनने के बाद वहां मौजूद लोग ताबियां बजाने लगें।

यह भी पढ़ें: 80 के Amitabh Bachchan पर 800 करोड़ का दाव!


अमिताभ बच्चन यहीं नहीं रुके। उनकी मस्ती का सिलसिला जारी रहा। बालों के बाद अमिताभ बच्चन ने प्रियंका के टैटू की भी तारीफ की और उसे इस टैटू का मतलब पूछा? प्रियंका ने एक हाथ पर फीनिक्स बर्ड और दूसरे हाथ पर अपने पति के नाम का इनीशियल गुदवाया हुआ था, जिसको लेकर प्रियंका ने बताया कि 'उन्होंने अपने राइट हैंड पर जो टैटू बनवाया था उसमें उन्होंने अपने पति के नाम का पहला अक्षर गुदवाया था'। प्रियंका ने अमिताभ बच्चन को आगे बताया कि 'उन्हें यह टैटू खास पसंद नहीं आया तो उन्होंने कहा कि ये टैटू उन्होंने अपने पापा के लिए बनवाया है, क्योंकि उनका नाम भी आर से ही शुरू होता है'।

यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में क्यों ट्रोल हो रहे बॉलीवुड के ये सितारे?