20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन को एक ट्वीट के बाद मांगनी पड़ी माफी, सचिन तेंदुलकर को लेकर कही दी थी ये बात

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया इसमें उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खेलने का जिक्र किया।

2 min read
Google source verification
When Rashtrapati Bhavan rule was changed at behest of Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज एक ट्वीट के बाद लोगों से माफी मांगी है। दरअसल उन्होंने लीजेंड सचिन तेंदुलकर को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद उन्हें वो ट्वीट डिलीट करना पड़ा औऱ लोगों से माफी भी मांगनी पड़ी। दरअसल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर एक गलत वीडियो ट्वीट करने के बाद 'बिग बी' (Amitabh Bachchan) ने माफी मांगी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया इसमें उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खेलने का जिक्र किया। हालांकि वे इसका हिस्सा नहीं है और जब इस बात का पता बिग बी को चला तो उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और इसके बाद उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली।

दरअसल उनके ट्वीट करने के बाद सचिन तेंदुलकर के मैनेजमेंट ने बिग बी को इस बारे सूचित किया। इसके बाद अमिताभ को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने वीडियो को डिलीट कर दिया। उन्होंने अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांगी। उनके ट्वीट के बाद क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी होप आ गई होगी कि शायद क्रिकेट के भगवानच भी इसका हिस्सा होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही बिग बी यानि कि अमिताभ बच्चन ने अपना ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली, जिसके बाद उनके फैंस का निराशा हाथ लगी होगी।

यह भी पढ़ेंः सिंगर विशाल ददलानी को लगा सबसे बड़ा झटका, कोविड ने छीना पिता का साथ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीजेंड्स लीग में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो संन्यास ले चुके हैं। इनमें युवराज सिंह, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, शोएब अख्तर, वसीम अकरम, मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को तीन टीमों- इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स में बांटा जाएगा।

एसआरटी स्पोर्ट्स के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सचिन के ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ में खेलने की खबर सच नहीं है। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक नया वीडियो शेयर किया। इसे साथ ही उन्होंने लिखा, 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20' का फाइनल प्रोमो। माफी किसी को अगर परेशानी हुई तो।