
amitabh bachchan rolls royce phantom
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) एक नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे। हाल ही दिव्यांका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिग बी के साथ वॉक करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें 77 साल के अमिताभ, 35 साल की दिव्यांका का दुपट्टा पकड़कर वॉक करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में दिव्यांका को सलाह दे रहे हैं कि जो आप पर भरोसा करता है तो उन पर भरोसा करना आपकी जिम्मेदारी है।
दिव्यांका ने यह वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन और प्रदीप सरकार को टैग किया है। हालांकि, अभी तक यह तो सामने नहीं आया है कि यह सीन फिल्म का है या किसी विज्ञापन का। लेकिन दिव्यांका, बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए बहुत ही उत्साहित दिख रही हैं। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट साफ देखी जा रही है। दिव्यांका ने अमिताभ के साथ वाले वीडियो को शेयर कर फैन्स से कैप्शन की भी डिमांड की है। इस वीडियो करते ही एक घंटे में लाख 37 हजार लोगों ने देख लिया था।
बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही चार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं। बिगबी की इस लिस्ट में शामिल है 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो'। इसके अलावा बिगबी कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन भी होस्ट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
Updated on:
31 Jan 2020 08:48 pm
Published on:
31 Jan 2020 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
