
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। इनकी जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे, इसलिए दोनों को फिल्मों में कास्ट करने की होड़ सी लगी रहती थी।
मगर रेखा (Rekha) की एक फिल्म ऐसी भी है जिससे अमिताभ बच्चन को निकाल दिया गया था, वो भी एक महीने की शूटिंग करने के बाद। ऐसा क्यों हुआ और कौन-सी थी ये मूवी चलिए आपको बताते हैं।
बात उन दिनों की है जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री में नए-नए थे। उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हो चुकी थी। फिल्म ‘जंजीर’ भी आ चुकी थी, लेकिन उसके बाद भी अमिताभ बच्चन को एक फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
यह भी पढ़ें
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसमें रेखा और अमिताभ थे और दोनों ने 1 महीने की शूटिंग तक कर ली थी। ये फिल्म थी ‘दुनिया का मेला’ (Duniya Ka Mela)। इस फिल्म के डायरेक्टर थे कुंदन कुमार।
यह भी पढ़ेंAjay Devgn के साथ लॉन्च हुई थी ये एक्ट्रेस, अब बनेंगी उनकी मां! 3 साल पहले कर दिया था इंकार
फिल्म के प्रोड्यूसर्स को ये जोड़ी सही नहीं लगी और उन्होंने दूसरे एक्टर को कास्ट करने की जिद ठान ली। कुंदन कुमार तो अमिताभ बच्चन पर अड़े थे, लेकिन उन्होंने फिल्म को न रिलीज करने की धमकी दी तो हार गए।
अमिताभ की जगह इस मूवी में फिरोज खान के भाई संजय खान (Sanjay Khan) को लिया गया। फिल्म रिलीज हुई और आते ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। रेखा और संजय खान की जोड़ी को दर्शकों ने नकार दिया। अगर ये फिल्म अमिताभ और रेखा के साथ बनती तो ये दोनों स्टार्स की पहली फिल्म होती।
मगर ऐसा हो न सका। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अमिताभ ने एक बार कहा था कि अच्छा हुआ वो इस फिल्म से बाहर हो गए। नहीं तो उनके करियर में एक और फ्लॉप का नाम जुड़ जाता।
Published on:
10 May 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
