22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan अपने बेटे अभिषेक को नहीं देंगे 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी! जानिए कौन है असली वारिस?

Amitabh Bachchan Property Heir: बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। जानिए बेटे अभिषेक बच्चन के साथ और कौन होगा बिग बी की प्रॉपर्टी का हकदार।

2 min read
Google source verification
amitabh_bachchan_will_not_give_property_rs_3000_crore_to_his_son_abhishek_bachchan_.jpg

बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन

Amitabh Bachchan Property Heir: बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अपने रिएलिटी शो केबीसी में अमिताभ बच्चन ने साफ तौर पर कहा कि अभिषेक बच्चन को उनकी पूरी प्रॉपर्टी नहीं मिलेगी।अमिताभ बच्चन ने अपनी जायदाद को लेकर काफी पहले ही सारी अटकलें दूर कर दी थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने बहुत पहले 24 मार्च 2022 को ट्वीट करके दी थी। एक शो में अमिताभ ने कहा था, 'जब हम नहीं रहेंगे तो जो कुछ भी थोड़ा बहुत हमारे पास है वो हमारी संतान का है। हमारा एक बेटा और एक बेटी है। दोनों में बराबर-बराबर बंटेगा।”

जानिए अमिताभ बच्चन के पास कितनी की प्रॉपर्टी है?
हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी श्वेता को अपना जूहू वाली प्रतीक्षा बंगला गिफ्ट किया है। उस बंगले की कीमत फिलहाल 50 करोड़ बताई जा रही है और वो बंगला 1564 स्क्वायर मीटर एरिया में बनी हुई है। लेकिन क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन के पास कितनी की प्रॉपर्टी है? आइए जानते हैं…

एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं अमिताभ
लाइफस्टाइल एशिया रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन के पास 3 हजार 190 करोड़ की प्रॉपर्टी है। उनके आलीशान बंगले ‘जलसा’ की ही कीमत 112 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास ‘जनक’ और ‘वत्स’ जैसे बंगले भी हैं। बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस एलएक्स570 और ऑडी ए8एल जैसी लग्जीरियस गाड़ियों के अलावा बिग बी एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं। जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपए है।

अमिताभ बच्चन के पास इतनी प्रॉपर्टी है उसका दो भाग होगा इस बात को खुद अमिताभ बच्चन ने कंफर्म किया है। बेटी श्वेता बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन के बीच प्रॉपर्टी के 50-50 होंगे। अमिताभ ने 24 मार्च 2022 को जो ट्वीट किया है, उसमे उन्होंने कहा, "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !"- (हरिवंश राय बच्चन) अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो - बस कह दिया तो कह दिया !