
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन
Amitabh Bachchan Property Heir: बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अपने रिएलिटी शो केबीसी में अमिताभ बच्चन ने साफ तौर पर कहा कि अभिषेक बच्चन को उनकी पूरी प्रॉपर्टी नहीं मिलेगी।अमिताभ बच्चन ने अपनी जायदाद को लेकर काफी पहले ही सारी अटकलें दूर कर दी थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने बहुत पहले 24 मार्च 2022 को ट्वीट करके दी थी। एक शो में अमिताभ ने कहा था, 'जब हम नहीं रहेंगे तो जो कुछ भी थोड़ा बहुत हमारे पास है वो हमारी संतान का है। हमारा एक बेटा और एक बेटी है। दोनों में बराबर-बराबर बंटेगा।”
जानिए अमिताभ बच्चन के पास कितनी की प्रॉपर्टी है?
हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी श्वेता को अपना जूहू वाली प्रतीक्षा बंगला गिफ्ट किया है। उस बंगले की कीमत फिलहाल 50 करोड़ बताई जा रही है और वो बंगला 1564 स्क्वायर मीटर एरिया में बनी हुई है। लेकिन क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन के पास कितनी की प्रॉपर्टी है? आइए जानते हैं…
एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं अमिताभ
लाइफस्टाइल एशिया रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन के पास 3 हजार 190 करोड़ की प्रॉपर्टी है। उनके आलीशान बंगले ‘जलसा’ की ही कीमत 112 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास ‘जनक’ और ‘वत्स’ जैसे बंगले भी हैं। बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस एलएक्स570 और ऑडी ए8एल जैसी लग्जीरियस गाड़ियों के अलावा बिग बी एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं। जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपए है।
अमिताभ बच्चन के पास इतनी प्रॉपर्टी है उसका दो भाग होगा इस बात को खुद अमिताभ बच्चन ने कंफर्म किया है। बेटी श्वेता बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन के बीच प्रॉपर्टी के 50-50 होंगे। अमिताभ ने 24 मार्च 2022 को जो ट्वीट किया है, उसमे उन्होंने कहा, "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !"- (हरिवंश राय बच्चन) अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो - बस कह दिया तो कह दिया !
Published on:
29 Nov 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
