
Amitabh Bachchan poem from hospital to thanked fans
नई दिल्ली | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने (Amitabh Bachchan and family corona positive) के बाद से सभी के लिए फैंस और सेलेब्स लगातार दुआएं मांग रहे हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या (Aaradhya) के लिए पूजा पाठ किए जा रहे हैं। खासकर अमिताभ बच्चन के लिए फैंस बेहद चिंतित है और उनके स्वस्थ होने की मंगलकामना कर (Fans prayers for Amitabh Bachchan) रहे हैं। अमिताभ नानावटी अस्पतला (Nanavati Hospital) में भर्ती हैं और उनका निगरानी में इलाज चल रहा है। वहीं बिग बी ने कहा था कि वो अपनी हेल्थ का अपडेट फैंस (Amitabh Bachchan health update) को देते रहेंगे। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन हमेशा से ही बहुत (Amitabh Bachchan on social media) एक्टिव रहे हैं। शायद ही कोई दिन ऐसा जाए जिसदिन वो कुछ भी पोस्ट ना करें। बिग बी ने अपना ये अंदाज बरकरार रखा है। हाल ही में उन्होंने सभी फैंस के लिए एक कविता (Amitabh Bachchan poem from hospital) लिखी है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan poem) ने अपने कविता के माध्यम से उन सभी लोगों को धन्यवाद कहने की कोशिश की है जो उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है, बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने, मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने, प्रज्वलित कर दिया है व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा , बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं। अमिताभ बच्चन लोगों का प्यार देखकर बेहद भावुक हैं। उन्होंने पहले अपने ट्वीट में भी सभी का शुक्रिया अदा (Amitabh Bachchan thanked to fans) किया था।
बता दें कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। फिर उसके दूसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। हालांकि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Jaya Bachchan coronavirus negative) आई थी। बिग बी के चारों बंगलों को सील कर दिया गया है। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या का इलाज होम क्वारेन्टीन (Aishwarya Aaradhya home quarantine) में ही चल रही है। जबकि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का इलाज नानावटी अस्पताल में किया जा रहा है। पूरा देश उनके ठीक होने के लिए दुआएं कर रहा है।
Published on:
14 Jul 2020 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
