6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महानायक अमिताभ के भाई ने ऐसा क्या किया जो उनकी कार उठा ले गई पुलिस

अजिताभ को उनकी गाडी वापस लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 21, 2017

Amitabh and Ajitabh

Amitabh and Ajitabh

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के भाई उस समय मुश्किल में पड गए जब पुलिस ने उनकी गाडी उठा ली। दरअसल अमिताभ के भाई अजिताभ ने अपनी कार नो पार्किंग जोन में खडी कर दी। पुलिस ने नो पार्किंग जोन से उनकी गाडी उठा ली। इसके बाद अजिताभ को उनकी गाडी वापस लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी। इतना ही नहीं नो पार्किंग जोन में गाडी खडी करने के लिए अजिताभ को भारी जुर्माना भी भरना पडा। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जुहू तारा रोड की है। अजिताभ बच्चन ने जुहू तारा रोड पर स्थित एक होटल के दूसरी तरफ रोड पर अपनी हुंडई की वरना कार पार्क की थी। जब वे अपना काम पूरा कर वापस आए तो उन्हें अपनी कार उस जगह नहीं मिली, जहां उन्होंने पार्क की थी। इस पर वे परेशान हो गए और करीब 45 मिनट तक अपनी कार ढूंढते रहे।

बताया जा रहा है कि घटना दोपहर करीब 1 से 3 बजे के बीच की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच अजिताभ बच्चन की कार नो पार्किंग जोन से उठाई थी। अजिताभ जब 3 बजे के करीब वापस आए तो पाया कि उनकी कार गायब है। काफी ढूंढने के बाद भी जब उनको कार नहीं मिली तो वे ऑटोरिक्शा में बैठकर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई। अजिताभ की शिकायत दर्ज करने के बाद एक पुलिस टीम को उनकी कार ढूंढने में लगाया गया। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार को ढूंढा। अंत में पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि कार तो ट्रैफिक पुलिस उठाकर ले गई। इसके बाद अजिताभ को नो पार्किंग जोन में कार खड़ी करने के चलते मोटर वीकल एक्ट के तहत 200 रुपए का चालान भरना पड़ा। साथ ही गाड़ी वापस पाने के लिए टोइंग चार्ज अलग से देना पड़ा।