
Mumbai Big b News : अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अंगेजी में एक पोस्ट किया तो एक फैन ने उनसे हिंदी में पोस्ट करने की अपील कर दी। जिस पर बिग बी ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम फैन्स के कमेंट आने लगे हैं।
दरअसल एक फैन ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा, "अमिताभ बच्चन जी अगर आपके पास हिंदी में आये तो बहुत अच्छा रहेगा" इस के साथ फैन ने तीन हाथ जोड़ने वाले ईमोजी भी बनाये हैं। इस पर बिग बी ने रीट्वीट करते हुए लिखा, "आप भी पोस्ट( post) शब्द जो आपने झंकृत किया है, उसकी हिंदी लिखिए ना" अमिताभ के इस जवाब ने तमाम लोगों का दिल जीत लिया और कमेंट बॉक्स में लोगों ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अंग्रेजी में अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने लिखा था, "शुक्रिया अपना सपोर्ट देने के लिए जो मैंने मिशन 30 मिलियन के लिए मांगा था" अमिताभ ने यह ट्वीट अंग्रेजी में किया था, इसके बाद इस फैन ने बिग बी से हिंदी में पोस्ट करने की गुजारिश की थी। जिस पर उन्हें ऐसा मजेदार जवाब मिला है।
Published on:
19 Aug 2020 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
