24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ में रसगुल्ला और गुलाब जामुन लेकर बोले अमिताभ इससे बड़ा टॉर्चर और कुछ नहीं

हाथ में रसगुल्ला और गुलाब जामुन लेकर बोले अमिताभ- इससे बड़ा टॉर्चर और कुछ नहीं....

less than 1 minute read
Google source verification
 अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह हाथ में मिठाई लिए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि यह जिंदगी का सबसे बड़ा टॉर्चर है। इस फोटो में वह काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने मिठाईयां खा नहीं पाने का दुख व्यक्त किया है।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो शेयर किया है। जिसमें उनके एक हाथ में रसगुल्ला और दूसरे में गुलाब जामुन नजर आ रहा है ।उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "जब मीठा खाना छोड़ दिया तब shoot पे, हाथ में पकड़ा दिया रसगुल्ला और गुलाब जामुन और कहा ऐसा expression देना कि अभी अभी खाकर बहुत स्वादिष्ट लगा है, इससे बड़ा टॉर्चर लाइफ में नहीं हो सकता" इसी के साथ उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर किए हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मोनी राय भी हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की संभावना है।