
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) नें अपने खास अभिनय से लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है। साथ ही उन्होनें अपने फैंस के दिलों को उनके बीच रहकर ही जीतने की कोशिश की है। इसी चाहत के चलते हर कोई उनके साथ बने रहने की कोशिश करता है। इसलिये तो काम करने वाले लोग भी काफी पुरानें सालों से उनके साथ बने हुए है उन्ही में से एक है। उनके मेकअप मैन दीपक सावंत।
अमिताभ(Amitabh bachchan) अपने मेकअप मेन पर पूरा भरोसा करते है। शायद यही कारण है कि पिछले चार दशक बीत जाने के बाद भी यह मेकअप मैन उनके साथ अपनी सेवाए देते आ रहा है। अमिताभ ने अक्सर इस बात का खुलासा इंटरव्यू के दौरान करते हुए बताया है कि पर्दे के सामने चेहरे पर आने वाली चमक का कारण उनके मेकअप मैन दीपक सावंत है। हाल ही में अमिताभ (Amitabh bachchan)ने दीपक के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अमिताभ के साथ दीपक और उनके परिवार को देखा जा सकता है।
अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) ने एक ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'दीपक, कई साल पुराना मेरा मेकअप मैन। दीपक नें अपने काम की लगन से कमाई करने के बाद मराठी और भोजपुरी तक की फिल्में बनाईं हैं। इसके अलावा अब उनका खुद का पार्लर है अपने काम में व्यस्त रहने के बाद भी वो मेरे लिये कभी छुट्टी नहीं लेते है।'
बता दें कि बिग बी और दीपक ने साल 1973 से बॉलीवुड में एक साथ एंट्री ली थी। दीपक ने अमिताभ के मेकअप के साथ हेयर स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं देनी शुरू की थी। बताया तो यह तक जाता है कि जब अमिताभ ने फिल्मों से दूरियां बनाई थी तो उस दौरान दीपक का खर्च अमिताभ ही उठाया करते थे। यहां तक कि काफी बीमार होने के बाद भी अमिताभ ने दीपक द्वारा बनाई एक फिल्म में काम किया था और इसका कोई मेहनताना भी नहीं लिया था।
अमिताभ की आने वाली फिल्में?
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही फिल्म झुंड में नजर आएंगे। इस फिल्म का पोस्टर और टीजर दोनों रिलीज हो चुका है। इसके अलावा वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रहास्त्र में भी दिखाई देंगे।
Updated on:
28 Jan 2020 01:34 pm
Published on:
28 Jan 2020 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
