30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने रखी थी ऐसी शर्त, अमिताभ और जया बच्चन ने जल्दबाजी में रचाई शादी, जानें क्या है पूरा मामला

खुद बिग बी ने किया खुलासा, इसलिए मैंने और जया बच्चन ने जल्दबाजी में रचाई शादी...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 30, 2020

amitabh bachchan

amitabh bachchan

बॉलीवुड के सबसे आदर्श के कपल्स माने जाने वाले अमिताभ ( amitabh bachchan ) और जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) की जोड़ी इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों की शादी को लगभग 47 साल हो चुके हैं। अमिताभ और जया की शादी की सालगिरह भी करीब है। 3 जून को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और जया बच्चन अपनी शादी की 47 वीं सालगिरह मनाने वाले हैं। इन दोनों दिग्गजों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से चर्चा शुरू हो गई है।

बिग बी ने खुद किया था खुलासा
इन दोनों सुपरस्टार्स की शादी से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है। क्या आप जानते हैं जया और अमिताभ बच्चन ने जल्दबाजी में शादी क्यों की थी। इस बात का खुलासा इन दोनों सुपरस्टार्स ने खुद किया था। अगर महानायक अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी की बात करें तो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। उस दौर में यह दोनों सुपरस्टार्स थे और एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे। हालांकि शादी की कहानी इतनी दिलचस्प है कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे।

अमिताभ ने अपने एक पुराने वीडियो में अपनी शादी की कहानी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि बात उस दौर की है जब जया और मैं 'जंजीर' फिल्म में काम कर रहे थे। उस समय टीम ने फैसला किया था कि अगर यह फिल्म सफल होती है तो हम लंदन छुट्टियों पर जाएंगे।

पापा ने कर दिया था साफ इनकार
लंदन ट्रिप के बारे में मैंने अपने पापा को बताया। उन्होंने पूछा कि मेरे साथ और कौन-कौन जा रहा है। महानायक ने बताया कि जया का नाम सुनते ही उन्होंने कहा कि बिना शादी किए तुम उसके साथ लंदन नहीं जा सकते। पापा की बात सुनकर मैंने कहा ठीक है हम कल ही शादी कर लेते हैं। इस तरह हमने जल्द ही सब कुछ ऑर्गेनाइज किया और अगले ही दिन शादी की और फिर लंदन ट्रिप पर निकल गए। तो ऐसे अचानक हुई थी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी।