scriptअमिताभ बच्चन 78 वर्ष में नहीं सीख पाए वो चीज लॉकडाउन में सीखी, खुद किया खुलासा | Amitabh says lockdown taught him, he was unable to learn in 78 years | Patrika News

अमिताभ बच्चन 78 वर्ष में नहीं सीख पाए वो चीज लॉकडाउन में सीखी, खुद किया खुलासा

locationमुंबईPublished: May 31, 2020 02:17:49 pm

दो पंक्त‍ियों के माध्यम से बिग बनी ने किया अस्थायी जीवन की ओर इशारा….
 
 

amitabh bachchan

amitabh bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जितना सीखा है, वह 78 वर्षो में नहीं सीख पाए। उनको फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए पांच दशक से अधिक का समय हो गया है। लॉकडाउन के बाद भी वह व्यस्त हैं। हाल ही उन्होंने अपने पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ प्रोमो वीडियोज शूट किए। अमिताभ के लिए लॉकडाउन फेज किसी सीख से कम नहीं रहा।

View this post on Instagram

इस Lockdown के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना , उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका ! इस सच्चाई को व्यक्त करना , इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है ! 🙏 What I was able to learn, understand and know during the period of this Lockdown , I was unable to learn, understand and know, during my entire 78 years .. and to be able to express this truth , is the result of this learning, understanding and knowing !!🙏

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

amitabh bachchan helps daily wage workers

बहुत कुछ समझा और जाना
अमिताभ ने टि्वटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे किसी सोच में नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ,’इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका। इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है।’

 

Amitabh Bachchan

दो दिनों का मेला, जीवन चलते जाना
महानायक ने अमिताभ ने लोगों को इस अस्थायी जिंदगी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, दो दिन का ये मेला है, दो दिन का…आना है जाना है, जीवन चलते जाना है। दो पंक्त‍ियों के माध्यम से अमिताभ कोई गाना नहीं बल्क‍ि इस अस्थायी जीवन की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने इसके साथ अपनी फोटो भी शेयर की है जिसमें उनकी जवानी के दिनों से लेकर बुढ़ापे तक की दो तस्वीर हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो