16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस पंजाबी सिंगर Ammy Virk का ‘दर्शन’ गाना हुआ रिलीज

Ammy Virk New Punjabi Songs: मच-अवेटेड लेटेस्ट अपबीट ट्रैक Darshan सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 06, 2024

Ammy Virk New Punjabi Songs

Ammy Virk New Punjabi Songs

Darshan Songs Release: चर्चित पंजाबी सिंगर और एक्टर ऐमी विर्क ने अपना लेटेस्ट अपबीट ट्रैक 'दर्शन' (Ammy Virk Darshan New Punjabi Songs) जारी कर दिया है। गाने के बारे में चर्चा करते हुए ऐमी ने कहा, "इस पार्टी एंथम को बनाना और इस अविश्वसनीय टीम के साथ सहयोग करना बेहतरीन रहा। ट्रैक की खासियत यह है कि हम सभी ने अच्छा समय बिताया और दर्शकों के लिए इस रोमांचक पार्टी ट्रैक को तैयार किया।"

'दर्शन' ट्रैक दर्शकों के लिए काफी लुभावना

इस गाने में फेमस रैपर ‘एड्डी नागर’ (Addy Nagar) ने परफॉर्मेंस दी है। इसमें ‘सुखी म्यूजिकल डॉक्टर्ज’ (Sukhe Muzical Doctorz) द्वारा दमदार बीट्स शामिल हैं। म्यूजिक वीडियो गोट विजन द्वारा निर्देशित है। एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो एमी 'बैड न्यूज़' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। वह एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सिंगर को उम्मीद है कि यह ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ सकती है।

ये भी पढ़ें:बैक-टू-बैक फ्लॉप के बाद Akshay Kumar की 4 नहीं 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में इस साल होंगी रिलीज