23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के खिलाफ ये क्या बोल गए अमोल पालेकर! बीच में रोक दिया गया उनका भाषण…

Amol Palekar नैशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्हें एक भाषण देते समय बीच में रोक दिया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 10, 2019

Amol Palekar interrupt midway his speech he criticize union government

Amol Palekar interrupt midway his speech he criticize union government

अभिनेता Amol Palekar नैशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक भाषण दिया लेकिन उन्हें बीच में रोक दिया गया। जी हां, यह वाकया इस शनिवार का है। दरअसल, वह भाषण देते वक्त केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के एक फैसले की आलोचना करने लगे थे।

इसी कारण से कार्यक्रम की मॉडरेटर ने उन्हें बोलने से रोक दिया। बाद में अमोल पालेकर को स्पीच जल्दी खत्म करने के लिए कहा गया।

बता दें यह कार्यक्रम मशहूर कलाकार प्रभाकर बर्वे की याद में आयोजित किया गया था। अमोल अपनी स्पीच में बोल रहे थे कि कैसे आर्ट गैलरी ने इन दिनों अपनी स्वतंत्रता खोई है। इस दौरान वह आर्ट गैलरी के कामकाज पर सवाल उठाने लगे। पालेकर ने कार्यक्रम में कहा कि अब इस समिति को सीधे संस्कृति मंत्रालय नियंत्रित करता है।

पालेकर ने कार्यक्रम में सरकार के इस फैसले पर बोलना शुरू किया। तभी मंच पर मौजूद मॉडरेटर ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया। बार-बार टोके जाने पर पालेकर ने पूछा कि क्या आप चाहती हैं कि मैं अपनी स्पीच बीच में ही खत्म कर दूं? हालांकि मॉडरेटर ने उन्हें अपनी स्पीच जल्दी खत्म करने के लिए कहा।