
Amol Palekar interrupt midway his speech he criticize union government
अभिनेता Amol Palekar नैशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक भाषण दिया लेकिन उन्हें बीच में रोक दिया गया। जी हां, यह वाकया इस शनिवार का है। दरअसल, वह भाषण देते वक्त केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के एक फैसले की आलोचना करने लगे थे।
इसी कारण से कार्यक्रम की मॉडरेटर ने उन्हें बोलने से रोक दिया। बाद में अमोल पालेकर को स्पीच जल्दी खत्म करने के लिए कहा गया।
बता दें यह कार्यक्रम मशहूर कलाकार प्रभाकर बर्वे की याद में आयोजित किया गया था। अमोल अपनी स्पीच में बोल रहे थे कि कैसे आर्ट गैलरी ने इन दिनों अपनी स्वतंत्रता खोई है। इस दौरान वह आर्ट गैलरी के कामकाज पर सवाल उठाने लगे। पालेकर ने कार्यक्रम में कहा कि अब इस समिति को सीधे संस्कृति मंत्रालय नियंत्रित करता है।
पालेकर ने कार्यक्रम में सरकार के इस फैसले पर बोलना शुरू किया। तभी मंच पर मौजूद मॉडरेटर ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया। बार-बार टोके जाने पर पालेकर ने पूछा कि क्या आप चाहती हैं कि मैं अपनी स्पीच बीच में ही खत्म कर दूं? हालांकि मॉडरेटर ने उन्हें अपनी स्पीच जल्दी खत्म करने के लिए कहा।
Published on:
10 Feb 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
