21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सरदार उधम’ फेम एक्टर हुए घायल, थाईलैंड यात्रा के दौरान पैर में लगी चोट

Amol Parashar Accident: अभिनेता अमोल पाराशर थाईलैंड यात्रा के दौरान एक दुर्घटना में घायल हो गए, जिससे उनके पैर में चोट लग गई। उन्होंने अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वह अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 01, 2025

Amol Parashar

Amol Parashar

Amol Parasha Health Update: 'सरदार उधम' और 'ट्रिपलिंग' में शानदार काम कर मशहूर हुए अभिनेता ने बताया कि उन्हें पैर में चोट कैसे लगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना एक पगडंडी पर चलते समय हुई, जहां संतुलन बिगड़ गया और उनका पैर खुरदरी सतह से चोटिल हो गया। उनके पैर में घाव हो गया, जिसके कारण उन्हें तुरंत स्थानीय क्लीनिक में जाना पड़ा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

मेरा पैर ठीक हो रहा है और मैं शुक्रगुजार हूं कि …

अमोल ने इस घटना पर कहा, "यह सही तो नहीं था, मगर काम की वजह से मुझे इसका सामना करना पड़ा। इतना ही कह सकता हूं कि मैं थोड़ा ज्यादा ही रोमांच में आ गया था। मेरा पैर ठीक हो रहा है और मैं शुक्रगुजार हूं कि यह कोई गंभीर चोट नहीं थी।"

शनिवार को लगी चोट के बावजूद, अभिनेता ने अपनी यात्रा जारी रखी और दोस्तों के साथ अपना समय बिताया। अब वे भारत लौट आए हैं और अपने इन-थिएटर स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म, अमोल पाराशर लाइव पर फिर से काम शुरू कर दिया है। पहला शो 'बेशर्म आदमी' पहले ही तीन हाउसफुल प्रदर्शन कर चुका है और दर्शकों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी इसकी खूब तारीफ कर चुके हैं।

अपकमिंग शो 4 अप्रैल को मुंबई में आयोजित है।

आगामी कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे एक्टर

2025 अभिनेता के लिए एक महत्वपूर्ण साल है, जिसमें वह कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। इसमें तान्या मानिकतला के साथ रोमांटिक फिल्म, निमरत कौर के साथ थ्रिलर सीरीज, द वायरल फीवर की वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ और उनके थिएटर वेंचर अमोल पाराशर लाइव भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Neha Singh Rathore के निशाने पर PM Modi, गायिका का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल
सोर्स: आईएएनएस