
बॅालीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने हाल में अपने पति आरजे अनमोल संग Valentine's day सेलिब्रेट किया। दरअसल अमृता को काम के सिलसिले में दिल्ली जाना था तो दोनों ने एक दिन पहले ही Valentine's day सेलिब्रेट कर लिया।

इसके बाद अमृता को एयरपोर्ट छोड़ने खुद अनमोल आए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल ने Valentine's day के मौके पर अमृता को एक डायमंड रिंग गिफ्ट की है।

अमृता ने बताया कि पिछले साल अनमोल ने उन्हें एक एनिमेशन वीडियो गिफ्ट किया था।

गौरतलब है कि आखिरी बार अमृता फिल्म 'ठाकरे' में नजर आई थीं।