21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के बाद सैफ अली खान को सारा और इब्राहिम से मिलने नहीं देती थी अृमता सिंह, इस बात का था शक!

बॉलीवुड की कुछ शादियां ऐसी हैं, जो यादगार तो बनी रहीं, लेकिन लंबी चल ना सकीं. बी टाउन में ऐसे बहुत से कपल्स आपको मिल जाएंगे, जिन्होंने शादी तो बेहद चाव से की थी, लेकिन अलग होने में ज्यादा समय नहीं लिया. इन्हीं में अृमता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नाम भी शामिल है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 16, 2022

amrita_saif.png

तलाक के बाद सैफ अली खान को सारा और इब्राहिम से मिलने नहीं देती थी अृमता सिंह

बॉलीवुड की कई फेमस जोड़ियां हैं, जिन्होंने अपना नाम प्यार की लिस्त में तो लिखाया, लेकिन इस मोहब्बत की लिस्ट में उनका नाम ज्यादा चला नहीं. इंडस्ट्री में कई कपल्स की जोड़ियां शुरू तो प्यार से हुई थीं, लेकिन अंजाम तलाक तक पहुंच गया. उन्हीं में से एक नाम अृमता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का भी है. दोनों ने तब शादी की थी, जब अमृता सिंह का करियर ग्राफ काफी अच्छा था और सैफ अली खान ने इंडस्ट्री में कदम तक नहीं रखा था. अमृता सिंह सैफ अली खान से 12 साल बड़ी हैं.

दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन ये दोनों की ये मोहब्बत भरी शादी ज्यादा चल नहीं पाई. दोनों ने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर ये शादी की थी. कुछ समय तक तो दोनों काफी खुश थे. दोनों के दो प्यारे से बच्चे भी हुए, जिनका नाम इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) है. कुछ समय तक सब कुछ ठीक होने के बाद सैफ और अमृता के बीच दूरियां बढ़ना शुरू हो गई थी और साल 2004 में शादी के 13 साल बाद यह जोड़ी तलाक लेकर हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गई. दोनों ने तलाक ले लिया और बच्चे अमृता सिहं के पास रहे.

यह भी पढ़ें:इस एक्टर की गर्लफ्रंड के कहने पर धर्मेंद्र ने तुड़वायी थी हेमा मालिनी की शादी, एक्टर का नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमृता सिंह अपने बच्चों को सैफ अली खान से मिलने भी नहीं दिया करते थे. इसके पीछे की वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. फिलहाल सैफ अली खान करीना कपूर खान के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं, तैमुर और जहांगिर, लेकिन अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान की लाइफ में एक इटालियन मॉडल की एंट्री हुई थी, जिसका नाम रोज़ा था.

बताया जाता है कि रोज़ा के साथ इन्हीं नज़दीकियों के चलते अमृता अपने दोनों बच्चों से सैफ को मिलने नहीं देती थीं. दरअसल, अमृता को इस बात का शक था कि रोज़ा उनके बच्चों को उनके ही खिलाफ भड़का सकती हैं. इसके बाद कुछ समय तक सब अच्छा चलने के बाद सैफ अली खान और रोज़ा का भी ब्रेकअप हो गया.

यह भी पढ़ें: भीड़ ने आमिर खान और जूही चावला की गाड़ी पर फेंके थे ईंट-पत्थर, पढ़े अनसुना किस्सा