Amrita Singh Was Angry At Taimur Ali Khan Birth
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की पहली पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह के बारें में हर कोई जानता है। सभी सैफ और अमृता की लव स्टोरी से वाकिफ हैं, लेकिन इस कपल का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। शादी के कुछ सालों बाद सैफ ने अमृता से तलाक ले लिया। जिसके बाद सैफ ने दूसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर संग की। इन दोनों की मुलाकात फिल्म सेट पर ही हुई थी। सैफ की दूसरी शादी में उनकी पहली पत्नी ने बेटी सारा अली खान को भेजा था। ये किस्सा आज भी इंडस्ट्री में छाया रहता है। शादी के तीन साल बाद करीना ने प्यारे से बेटे तैमूर को जन्म दिया। बताया जाता है कि तैमूर के जन्म पर कुछ ऐसा हुआ कि अमृता काफी गुस्सा हो गई थीं।
क्यों फोन पर चिल्लाने लगी थीं अमृता
खबरों की मानें तो बताया जाता है कि जब करीना ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया तो मीडिया इस बात पर सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह का रिएक्शन लेना चाहती थीं। हर कोई अमृता से फोन कर यह करीना और उनके बेटे के बारें में पूछ रहा था। अमृता भी फोन पर बार-बार एक ही बात सुनकर भड़क गई और उन्होंने फोन कर रहे सभी रिपोर्टर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई और दोबारा ना फोन करने तक की धमकी दे डाली। अमृता का गुस्सा देख फिर कहीं जाकर यह मामला थमा।
करीना के बच्चों से नहीं मिली अमृता
वैसे आपको बता दें जहां करीना सैफ की पहली बीवी के बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान संग चिल करती हुईं दिखाई देती हैं। वहीं अमृता आज तक करीना के बच्चों से नहीं मिली नहीं है। वह ना ही कभी तैमूर के जन्मदिन पर उनसे मिली और ना अब करीना के दूसरे बच्चे के होने पर उनसे मिली हैं। यहां तक आज तक अमृता को सैफ के घर में भी जाते हुए नहीं देखा गया है। तलाक के बाद अमृता पूरी तरह से सैफ अलग हो चुकी हैं।
Published on:
09 Apr 2021 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
