7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शोएब और सानिया के तलाक पर बहन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘तलाक कई महीनों पहले…’

सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर किया शोएब और सानिया के तलाक का खुलासा किया है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Jan 21, 2024

sania.img

शोएब और सानिया के तलाक पर सानिया की बहन ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से नई शादी सुर्खियों में है। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने जब साल 2010 में शादी की थी, तब भी भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर की शादी खूब चर्चा में रही थी। हालांकि इस सेलिब्रिटी शादी में सबकुछ ठीक नहीं रहा और शादी के कुछ साल के भीतर ही शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच खटास के संकेत मिलने लगे। शोएब मलिक और सना जावेद की शादी की तस्वीरें आने से चौबीस घंटे पहले ही सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने डिवोर्स का जिक्र तो किया था लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया था कि शोएब मलिक से उनका तलाक हुआ है या नहीं। हालांकि, सानिया और शोएब के तलाक की अफवाहें कई बार उड़ चुकी हैं। मीडिया में भी मिर्च मसाले के साथ उनके रिश्ते को लेकर खबरें आती रही। बावजूद इसके सानिया या शोएब ने कभी भी अपने तलाक की पुष्टि नहीं की।अब शोएब और सना जावेद की शादी की तस्वीरें आने और खुद शोएब मलिक के इन तस्वीरों को जारी करने के बाद हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि सानिया और शोएब का तलाक हुआ है या नहीं।

“शादी और तलाक़ दोनों मुश्किल होते हैं"
कई लोगों के मन में ये सवाल भी था कि सानिया से तलाक लिए बिना शोएब अपनी तीसरी शादी कैसे कर सकते हैं। हालांकि इस्लाम धर्म में पुरुष एक साथ एक से अधिक पत्नियां रख सकते हैं। इन सवालों और अटकलों के बीच अब सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने तलाक को लेकर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है। हालांकि सानिया मिर्जा ने इस पर अभी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “शादी और तलाक़ दोनों मुश्किल होते हैं, आपको अपना मुश्किल फ़ैसला करना होता है. जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि,दोनों जल्द ही तलाक ले लेंगे।इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब कुछ आपके दिल के सुकून को ख़राब करे, उसे छोड़ दो.”

सानिया की बहन ने तोड़ी चुप्पी
अनम मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके सानिया और शोएब के तलाक की जानकारी दी है। अनम मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सानिया ने अपनी जिंदगी को हमेशा से काफी प्राइवेट रखा है अपनी निजी जिंदगी को उन्होंने लोगों की नजरों से दूर रखा है। लेकिन आज उनको शोएब और अपने तलाक की बात सभी को बताने की जरुरत आ पड़ी। उनका तलाक हुए कुछ महीने बीत चुके हैं। सानिया ने शोएब को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। इससे पहले सानिया के पिता ने मीडिया को दिए बयान में बताया था कि सानिया मिर्जा ने शोएब से खुला लिया है। जब कोई मुसलमान महिला अपने पति से अलग होने का फैसला करती है तो उसे खुला कहते हैं। इसका मतलब ये होता है कि महिला ने अपनी मर्जी से पति को छोड़ दिया है।

शोएब ने सना से की तीसरी शादी
शोएब मलिक की पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से ये तीसरी शादी है। इससे पहले शोएब ने साल 2002 में अपनी पहली शादी आयशा सिद्दीकी से की थी। शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की शादी 2010 में हुई थी और उस शादी की पाकिस्तान और भारत में बहुत चर्चा हुई थी।