10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान में भारतीय फैशन का झंडा गाड़ने वाली डिजाइनर हैं अनामिका, जानें इनकी गाथा

अनामिका नरेंद्र मोदी के साथ उनके गुजरात राज्य खादी और ग्राम उद्योग योजना के साथ जुड़ीं हैं।

2 min read
Google source verification
Anamika Khanna

Anamika Khanna

फैशन इंडस्ट्री में जाने माने डिजानर्स की लिस्ट में राजस्थान की अनामिका की एक अलग ही पहचान है। अनामिका अपने रॉयल डिजाइन्स के लिए जानी जाती हैं। अनामिका का जन्म राजस्थान के जोधपुर में 19 जुलाई, सन् 1 9 71 को हुआ था। अनामिका एक इंडियन फैशन डिजाइनर के तौर पर जानी जाती हैं। यही नहीं वो अपने डिजाइन किए हुए कपड़ों को अपने लेबल के साथ ही प्रमोट करती हैं।


बता दें कि अनामिका को बिजनेस ऑफ फैशन (बीओएफ) द्वारा भारतीय डिजाइनर के रूप में शामिल किया गया है जिसने पारंपरिक भारतीय कपड़ों और पश्चिमी ड्रेसेज को शमिल किया जाता है। आपको बता दें कि अनामिका पहली भारतीय डिजाइनर हैं जिन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय लेबल लगाया, जिसका नाम है: अना मिका । यही नहीं 2007 में पेरिस फैशन वीक में आयोजित कार्यक्रम में अपने डिजानर कपड़ों को शो करने वाली पहली भारतीय महिला रहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने लंदन फैशन वीक में सन् 2010 में पार्टिशिपेट किया था। उन्होंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा टाटा कैंसर अस्पतालों के बच्चों के लिए और अक्षय पेटी फाउंडेशन को दिया।

भारतीय कपड़ों के आधुनिकीकरण के लिए अनमिका खन्ना ने भारतीय वस्त्रों से बने आधुनिक वस्त्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धोती-पैंट को ट्रेंड में लाने वाली अगर कोई है तो वो हैं अनामिका खन्ना। आज अनामिका का ये धोती—पैंट काफी ट्रेंड में है। वही अनामिका ट्यूलिप ड्रैप, लहराती कपड़ा और दो-पल्लू-इन-धोती को फैशन में लाई हैं। अनामिका ने कई बॉलीवुड स्टार्स के लिए ड्रेस डिजाइन की है। अनामिका खन्ना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे 'मौसम', 'फैशन', 'आयशा' और 'भाग मिल्खा भाग' के लिए भी ड्रेस डिजाइन की है।

अनामिका खन्ना उन तीन डिजाइनरों में से एक हैं जिन्होंने भारत में फैले नरेंद्र मोदी के लिए गुजरात राज्य खादी और ग्राम उद्योग के साथ जुड़ीं और अपने डिजाइन किए हुए खादी के कपड़ों का प्रस्तुत किया। अनामिका पकिस्तान में ब्राइडल एशिया के आयोजन के तहत भी अपने कपड़ों का एग्जीबिशन लगा चुकीं हैं। ये पाकिस्तान में अपने संग्रह पेश करने वाले पहली भारतीय फैशन डिजाइनरों में से एक हैं।
भारतीय कपड़ों के आधुनिकीकरण के लिए अनमिका खन्ना ने भारतीय वस्त्रों से बने आधुनिक वस्त्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धोती-पैंट को ट्रेंड में लाने वाली अगर कोई है तो वो हैं अनामिका खन्ना। आज अनामिका का ये धोती—पैंट काफी ट्रेंड में है। वही अनामिका ट्यूलिप ड्रैप, लहराती कपड़ा और दो-पल्लू-इन-धोती को फैशन में लाई हैं।
अनामिका ने कई बॉलीवुड स्टार्स के लिए ड्रेस डिजाइन की है। अनामिका खन्ना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे 'मौसम', 'फैशन', 'आयशा' और 'भाग मिल्खा भाग' के लिए भी ड्रेस डिजाइन की है।

ये भी पढ़ें

image