28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WHAT! शादी से ठीक 2 दिन पहले आनंद ने रखी ऐसी शर्त, सोनम के उड़ गए तोते

हाल में आनंद को शादी से पहले सोनम के लिए एक रूल सेट करना पड़ा।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 06, 2018

sonam kapoor and anand ahuja

sonam kapoor and anand ahuja

आज से ठीक दो दिन बाद 8 मई को सोनम कपूर की शादी उनके लॅान्ग टाइम ब्वॅायफ्रेंड आनंद आहूजा से होने वाली है। ऐसे में हर दिन उनसे जुड़ी खास खबरें सामने आ रही हैं। दोनों मुंबई स्थित सोनम की मौसी के पैतृक आवास पर उनके साथ सात फेरे लेंगे। सोनम के खास दोस्तों से लेकर बाकी सभी घरवालें शादी की तैयारियों में जुटे हुए है। लेकिन इसी बीच एक खास खबर सामने आ रही है।

इन दिनों सोनम इतनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं की हाल में आनंद को शादी से पहले सोनम के लिए एक रूल सेट करना पड़ा। जी हां, उनके होने वाले दुल्हे मियां आनंद ने शादी से पहले ही उनके लिए एक नया नियम बना दिया है। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया, ' हम दोनों के लिएआनंद ने एक नियम बनाया है। सोने से ठीक पहले मुझे अपने फोन को बाथरुम में या फिर हॉल में चार्जिंग पर लगाना होता है।'

इसके अलावा हाल में सोनम की मेहंदी सेरेमनी का लहंगा सामने आ चुका है। बता दें आनंद दिल्ली में ही पैदा हुए हैं और यहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई है। उनके दो छोटे भाई हैं अमित और अनंत आहूजा। इसके बाद उन्होंने वाहर्टन बिजनैस स्कूल से पढा़ई की है। आनंद आहूजा दिल्ली के एक फेमस शू ब्रेंड के मालिक हैं। उन्होंने कई मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्निशप करते हुए अपना खुद का शू ब्रांड वेज नॉन वेज शुरू किया है। ये भारत की पहली मल्टी-ब्रांड स्नीकर कंपनी है। आनंद दिल्ली के बिजनेसमैन हरीश आहूजा के पोते और शाही एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं। उनका भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हाउस है। आनंद इसके मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आनंद का एक क्लोदिंग ब्रांड भाने भी है। वह इसके को-फाउंडर हैं। 2010 में उन्होंने एमबीए में भी दाखिला लिया था, लेकिन वह एमबीए की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए।

शू फ्रीक हैं आनंद अहूजा

आनंद को शूज कलेक्ट करने का काफी शौक है। वह अक्सर सोनम को भी शूज गिफ्ट करते हैं। इसी तरह सोनम भी फैशन स्टेटमेंट्स को लेकर पहचानी जाती हैं। तो कहना गलत नहीं होगा की सोनम और आनंद इस मामले में एक जैसे हैं। इतना ही नहीं आनंद को बास्किट बॅाल खेलना काफी पसंद है। वो अक्सर इंस्टाग्राम पेज पर खेल को लेकर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। शायद यही वजह है कि सोनम उनपर फिदा हैं। बताया जाता है कि सोनम के अलावा आनंद की बॅान्डिंग उनके पिता एक्टर अनिल कपूर , बहन रिया कपूर और मां सुनीता कपूर से काफी अच्छी है। वह अक्सर उनके घर आते जाते रहते हैं।