5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई में पहुंचे बॉलीवुड सितारे, लुक देख उड़ जाएंगे होश

Anant Ambani Radhika Merchant Engagement: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका (Radhika Merchant) की गुरुवार को सगाई हो चुकी हैं। एंगेजमेंट सेरेमनी में सबसे अवग बात जो दिखी वो ये कि रिंग सेरेमनी में रिंग उनका डॉग लेकर पहुंचा। इससे पहले एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं। इस ग्रैंड पार्टी का हिस्सा बॉलीवुड सितारे भी बने। देखिए उनकी लाजवाब तस्वीरें।

5 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Jan 20, 2023

antila44.jpg

बाएं से ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल, मुकेश अंबानी, राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका मेहता और आकाश अंबानी। बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट के साथ मां नीता अंबानी। राधिका, बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन की गिनती भारत की अमीर शख्सियतों में होती है। अंबानी फैमिली का लुक आलीशान और हमेशा की तरह शानदार रहा।

antila1.jpg

राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी और नीता अंबानी का लुक बेहद खास रहा। पूरी एंगेजमेंट पार्टी में राधिका का हाथ थामें दिखीं उनकी सासु मां नीता अंबानी

antila2.jpg

ईशा अंबानी के बच्चों को गोद में भी खिलाती दिखीं राधिका मर्चेंट। पूरा अंबानी परिवार बेहद खुश दिखा। इस मौके ने सभी ने खुलकर डांस किया।

antila5.jpg

राधिका मर्चेंटके लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहन रखा था। इस लहंगे में राधिका बेहद ही खूबसूरत दिखीं। लहंगे के साथ राधिका ने सिंपल मेकअप और लाइट ज्वेलरी पहन रखी थी। खुली जुल्फों में राधिका प्रिंसेस जैसी खूबसूरत दिखीं। लेकिन सबसे ज्यादा खूबसूरत थी उनकी स्माइल। राधिका हर वक्त मुस्कुराते दिखीं और उनकी इसी मुस्कुराहट ने सभी का दिल जीत लिया।

antila6.jpg

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की एंगेजमेंट पार्टी का हिस्सा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज बनी। सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की। बेटी आराध्या के साथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इस फंक्शन में शरीक हुईं। ग्रीन और गोल्डन कलर के अनारकली सूट में ऐश बेहद खूबसूरत दिखीं। उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने भी इस मौके पर सूट ही पहना। आराध्या ने वाइट कलर का स्टोन बिडेड सूट पहना। जिसमें वह बेहद क्यूट दिखीं।

antila7.jpg

अनन्या पांडे ने वाइट कलर के लहंगे में इस पार्टी में पहुंचकर चार चांद और लगा दिए। डीप नेक ब्लाउज में अनन्या का लुक काफी स्टाइलिश दिखा। ज्वेलरी के नाम पर अनन्या पांडे ने केवल गोल मांग टीका पहन रखा था। खुले बालों में ग्लॉसी मेकअप के साथ अनन्या का लुक चमचमाता दिखा।

antila8.jpg

अनन्या के अलावा इस पार्टी में कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। सारा अली खान ने भी अपनी फ्रेंड अनन्या पांडे की मैचिंग का वाइट कलर की ड्रेस पहनना ही प्रिफर किया। सारा अली खान ने वाइट कलर का शरारा सूट पहना, जिसमें वह बेहद हसीन दिखीं। इसके अलावा इस फोटो में ापको सारा के साथ खड़े हैं उनके फेवरेट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और निर्देशक करण जौहर के साथ पोज देती खड़ी हैं अनन्या पांडे।

antila10.jpg

इस पार्टी में बॉलीवुड का मोस्ट लवेलव कपल ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह खास गेटअप में नजर आए। रणवीर सिंह ने ब्लैक कलर का स्टाइलिश कुर्ता कम जैकेट पहन रखा है, तो वहीं रेड कलर की हैवी साड़ी में दीपिका बेहद गॉर्जियस दिखीं। दीपिका की यह ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन की है।

antila12.jpg

ऐसी लैवीश पार्टी में बॉलीवुड दबंग खान ना तो भला पार्टी कैसे पूरी होगी। सलमान बेहद ही सिंपल कुर्ता और जींस में हैंडसम दिखे तो वहीं सलमान खान के साथ नजर आईं उनकी भांजी अलीजेह। अलीजेह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।

antila13.jpg

कैटरीना कैफ को देखते ही सबकी निगाहें ठहर जाती हैं। कैटरीना शादी में अकेले ही आई। उनके साथ उनके हमसफर विक्की कौशल साथ में नजर नहीं आए। कैटरीना ने वाइट कलर की स्ट्रेट कॉलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई थी। खुली जुल्फों और कातिलाना एक्सप्रेशन के साथ कैटरीना का कोई जवाब ही नहीं।

antila14.jpg

अब बात करते हैं जाह्नवी कपूर की। ग्रीन कलर के बिडे्ड लहंगे में जाह्नवी कपूर बेहद ग्लैमरस दिखीं। एंगेजमेंट सेरेमनी से पहले ही जाह्नवी कपूर ने अपनी कार में खूब जमकर फोटोशूट कराया। वन साइट हाफ कर्ली हेयर स्टाइल और कजरारी आंखों ने सभी को घायल कर दिया।

antila15.jpg

इस पार्टी में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी एंट्री ली, लेकिन बिना अपनी वाइफ के। इस मौके पर अक्षय कुमार अकेले ही नजर आए, तो वहीं करण जौहर ने भी अकेले ही एंट्री की। दोनों ने ही हॉफ कोट के साथ जींस कैरी की हुई है। हालांकि करण, अक्षय से थोड़े ज्यादा स्टाइलिश हैं इसलिए उन्होंने अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए स्टोल कैरी किया है।

antila16.jpg

बादशाह खान यानी की शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान बिना शाहरुख के इस पार्टी में नजर आईं। पर्पल कलर के शाइनिंग लहंगे में गौरी बेहद दिलकश दिखीं। शाहरुख नहीं आए तो क्या हुआ इस मौके पर गौरी खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ नजर आईं। आर्यन ने ब्लैक कलर का थ्री पीस सूट पहना जिसमें वह बेहद स्टनिंग दिखे।

antila17.jpg

सचिन तेंदुल्कर अपनी वाइफ अंजलि के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। तो वहीं वरुण धवन ने भी अपनी वाइफ के साथ इस पार्टी में शिरकत की।यह भी पढ़ें : सिक्किम की रानी हैं डैनी की पत्नी, लाइमलाइट से रहती हैं दूर, देखें तस्वीरें यह भी पढ़ें : राहा कपूर के नाना की हुई हार्ट सर्जरी, खबर सुन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर.....यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ कराया पहला फोटोशूट, वायरल हुईं तस्वीरें