12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों को मिलेगा रिटर्न गिफ्ट, दी जाएगी करोड़ों रुपये की ये खास चीज

मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। इस शादी में फिल्मी सितारों समेत दुनियाभर के दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए अंबानी परिवार ने खास रिटर्न गिफ्ट का इंतजाम भी करवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Jul 11, 2024

anant ambani radhika merchant

अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में बड़े ही धूमधाम से चल रही हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। इस शादी में फिल्मी सितारों समेत दुनियाभर के दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं। ऐसे में अंबानी परिवार ने इन खास मेहमानों के लिए एक खास रिटर्न गिफ्ट का इंतजाम भी करवाया है।

अंबानी परिवार मेहमानों को देंगे ये रिटर्न गिफ्ट

अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले VVIP मेहमानों के लिए खास रिटर्न गिफ्ट तैयार करवाए हैं। इन मेहमानों को अंबानी परिवार की तरफ से करोड़ों रुपये की घड़ी मिलेंगी। ये रिटर्न गिफ्ट कई राज्यों से बनाकर लाए गए हैं। हालांकि, ये घड़ियां सिर्फ VVIP मेहमानों के लिए होंगी। बाकी मेहमानों के लिए राजकोट, कश्मीर और बनारस से रिटर्न गिफ्ट तैयार करवाए गए हैं। इसके अलावा मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए अंबानी परिवार ने 100 से ज्यादा प्राइवेट प्लेन तैयार किए हैं।

यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट के वेडिंग कार्ड की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, आकाश की शादी के कार्ड से है 366% महंगा

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का मेन्यू

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के मेन्यू में 2,500 से ज्यादा खाने की चीजें शामिल होंगी और इन्हें 10 से ज्यादा विदेशी शेफ बनाएंगे। बता दें कि इस शादी में बॉलीवुड, हॉलीवुड और पॉलिटिशियन के अलावा खेल जगत और इंटरनेशनल सेलेब्स भी शामिल हैं।