
अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में बड़े ही धूमधाम से चल रही हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। इस शादी में फिल्मी सितारों समेत दुनियाभर के दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं। ऐसे में अंबानी परिवार ने इन खास मेहमानों के लिए एक खास रिटर्न गिफ्ट का इंतजाम भी करवाया है।
अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले VVIP मेहमानों के लिए खास रिटर्न गिफ्ट तैयार करवाए हैं। इन मेहमानों को अंबानी परिवार की तरफ से करोड़ों रुपये की घड़ी मिलेंगी। ये रिटर्न गिफ्ट कई राज्यों से बनाकर लाए गए हैं। हालांकि, ये घड़ियां सिर्फ VVIP मेहमानों के लिए होंगी। बाकी मेहमानों के लिए राजकोट, कश्मीर और बनारस से रिटर्न गिफ्ट तैयार करवाए गए हैं। इसके अलावा मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए अंबानी परिवार ने 100 से ज्यादा प्राइवेट प्लेन तैयार किए हैं।
यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट के वेडिंग कार्ड की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, आकाश की शादी के कार्ड से है 366% महंगा
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के मेन्यू में 2,500 से ज्यादा खाने की चीजें शामिल होंगी और इन्हें 10 से ज्यादा विदेशी शेफ बनाएंगे। बता दें कि इस शादी में बॉलीवुड, हॉलीवुड और पॉलिटिशियन के अलावा खेल जगत और इंटरनेशनल सेलेब्स भी शामिल हैं।
Published on:
11 Jul 2024 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
