13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनन्या पांडे ने कार्तिक आर्यन को कहा ‘हब्शी’, दोनों के बीच हुई नोकझोंक, वीडियो आया सामने

उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Kartik and Ananya

Kartik and Ananya

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि पिछले दो महीने से फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में दोनों स्टार्स के बीच नोकझोंक होती नजर आ रही है।

विडियो में कार्तिक और अनन्या एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साथ डायरेक्टर मदस्सर अजीज भी हैं। कार्तिक-अनन्या अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए वजन बढ़ाने के बारे में बात रहे हैं। वजन को लेकर ही दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं कि उनका वजन 3 किलो बढ़ गया है। इस पर कार्तिक ने उनकी टांग खींचते हुए कहा कि उनका वजन 3 किलो नहीं 3 ग्राम बढ़ा है।

इसके बाद एक्ट्रेस ने कार्तिक को 'हब्शी' बताया और कहा कि कार्तिक हर शॉट में खाते रहते हैं। बता दें कि कार्तिक ने यह वीडियो डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के बर्थडे पर पोस्ट किया था। उनके बर्थडे संदेश के साथ कार्तिक ने लिखा है कि उन्होंने चिंटू के रोल के लिए करीब 7 किलो वजन बढ़ाया है।