30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब पत्रकार ने कार्तिक से सारा और अनन्या को लेकर किया ऐसा सवाल, सुनते ही एक्टर के उड़े होश, हकलाते हुए कहा…

इसके साथ ही रिपोर्ट ने Kartik Aaryan से पूछा कि आप कतबत Mama's Boy बनें रहेंगे, कब चुनेगें पार्टनर?

2 min read
Google source verification
Ananya Pandey Kartik Aaryan Sara Ali Khan

Ananya Pandey Kartik Aaryan Sara Ali Khan

बॉलीवुड के हैंडसम एंड कूल एक्टर Kartik Aaryan की फैन न सिर्फ आम लड़कियां हैं बिल्क बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी उनकी दीवानी हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस Sara Ali Khan और ananya pandey शामिल हैं। हाल में एक पत्रकार ने कार्तिक से सारा और अनन्या को लेकर एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि जिसे सुनकर उनके चेहरे का रंग उड़ गए।

कार्तिक आर्यन हाल ही में एक इंवेट में शामिल हुए थे। इस दौरान वहां मौजूद मीडिया ने उनसे कई तरह के सवाल किए। लेकिन एक सवाल में कार्तिक बुरी तरह से फंस गए। पत्रकार ने कार्तिक से पूछा, 'आपका नाम पहले सारा अली खान से जोड़ा गया और बाद में अनन्या पांडे से..आखिर ये मामला कहां तक पहुंचा? अब तक आपने किसी को भी हां नहीं कहा है... लेकिन आपकी लिंकअप्स की खबरें हर दूसरे दिन अखबारों में होती हैं। आखिर मामला पहुंचा कहां तक, क्या हो रहा है?

ये सवाल सुनते ही कार्तिक आर्यन कुछ सहम से गए। सवालों का जवाब देते हुए कार्तिक पसीने से लतपथ हो गए। कार्तिक हकलाते हुए बोले, 'हाआआ... जी करेक्ट, खबरों की बात तो सही है.. I Am a Mama's Boy...' इसके साथ ही रिपोर्ट ने उनसे पूछा कि आप कतबत Mama's Boy बनें रहेंगे, कब चुनेगें पार्टनर? जवाब में कार्तिक ने फिर से कहा कि वह Mama's Boy हैं।' सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक जोर से हंसने लगे।'