29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डासिंग छोड़ ‘किसिंग एक्सपर्ट’ बने टाइगर श्रॉफ, इस एक्ट्रेस ने भी किया कन्फर्म, कहा- आज से पहले मैंने ऐसी किस…

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की सेकेंड पार्ट है।

2 min read
Google source verification
ananya-pandey-said-she-had-best-kiss-with-tiger-shroff

ananya-pandey-said-she-had-best-kiss-with-tiger-shroff

एक्ट्रेस अन्नया पांडे ( ananya pandey ) जल्द ही 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ( student of the year 2 ) से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली हैं। यह फिल्म 10 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) और तारा सुतारिया ( Tara Sutaria ) नजर आने वाले हैं। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल में स्टारकॉस्ट ने एक रेडियो शो में शिरकत की जहां सभी ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातचीत की ।

बातचीत के दौरान होस्ट ने टाइगर से पूछा ऐसी कोई एक चीज बताईए जिसमें आप बेस्ट हों। इस सवाल के जवाब में टाइगर ने कहा, 'मैं किस में बेस्ट हूं।' शो में इस सवाल पर अन्नया भी रजामंद दिखी। उन्होंने कहा, 'मेरे अनुसार जो उन्होंने कहा वो सही है। मैं इसकी जिम्मेदारी ले सकता हूं।' अन्नया ने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा, 'फिल्म में टाइगर को किया किस मेरा पहला किस था। इससे पहले मैंने किसी को भी किस नहीं किया था तो मैं इसकी तुलना नहीं कर सकती हूं। यह मेरा बेस्ट किस था। '

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की सेकेंड पार्ट है। अपकमिंग फिल्म में आलिया भट्ट ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक आइटम नंबर भी दिया है जिसे दर्शक बेहद पंसद कर रहे हैं।