
ananya-pandey-said-she-loves-varun-dhawan-and-he-knows-this-thing
एक्ट्रेस अन्नया पांडे ( ananya pandey ) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जल्द ही वह फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ( Student of The Year 2 ) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। हाल में उन्होंने एक मैगजीन से बातचीत के दौरान अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की।
इंटरव्यू के दौरान जब अन्नया से पूछा गया कि वो किन एक्टर्स के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'आलिया भट्ट और करीना कपूर खान। मैं उन दोनों से प्रभावित हूं। यहां तक कि वरुण धवन से भी। उनकी एनर्जी... वो बहुत क्यूट हैं। मैं उनसे प्यार करती हूं और वो भी यह बात जानते हैं।'
गौरतलबै है कि अनन्या ने वरुण धवन को उनके बर्थडे पर एक फोटो भी शेयर की थी । फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘हैप्पीएस्ट बर्थडे उस स्टूडेंट के लिए, जिसके ऊपर मैं हमेशा प्यार बरसाती रहूंगी।’ बता दें कि वरुण धवन फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ रिलेशन में हैं । चर्चा है कि अगले साल दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे ।
Published on:
01 May 2019 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
