21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepika Padukone को लेकर Ananya Pandey ने कही बड़ी बात, बोलीं- ऐसा नहीं लगता कि वो सुपरस्टार हैं

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग अनन्या पांडे (Ananya Pandey) करेंगी काम शकुन बत्रा (Shakun Batra) की फिल्म में होगी दीपिका और अनन्या की टक्कर अनन्या ने दीपिका को लेकर साझा किए अपने विचार

2 min read
Google source verification
Deepika Padukone and Ananya Pandey

Deepika Padukone and Ananya Pandey

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने कम समय में ही खुद की एक अलग पहचान बना ली है। वो हरदम सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं फिर चाहे उनके जिम लुक की बात हो या फिर उनकी फिल्मों की। अभी तक अनन्या पांडे ने दो फिल्में की और दोनों ही सुपरहिट रही हैं। अब आगे उनके पास विजय देवरकोंडा के साथ एक प्रोजेक्ट है, साथ ही दूसरी फिल्म में वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ काम करने वाली हैं। ऐसे में हाल ही में उनसे दीपिका संग काम करने को लेकर कुछ सवाल किए गए जिसका उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया।

निर्देशक शकुन बत्रा (Shakun Batra) की फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और गली बॉय स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) नजर आएंगे। अनन्या ने अपने रिसेन्ट इंटरव्यू में बताया कि दीपिका के साथ काम करना उनकी बकेट लिस्ट में शामिल था। उन्होंने कहा- जब आप दीपिका के साथ काम करते हैं तो बिल्कुल महसूस नहीं होता कि वो एक स्टार हैं। दीपिका एक दोस्त जैसा फील करवाती हैं। वो जितनी सुंदर बाहर से हैं उतनी ही अंदर से भी खूबसूरत हैं। फिल्म में मैं दीपिका का अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी दिखाई दूंगी।

इसके अलावा अनन्या ने रणवीर सिंह के साथ काम करने की भी अपनी इच्छा जताई। उन्होंने कहा- रणवीर बहुत अच्छे कलाकार हैं, मैं उनके साथ हॉरर फिल्म करना चाहती हूं।

बता दें कि अनन्या के पास फिल्मों की कमी नहीं है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद वो पति, पत्नी और वो में नजर आई थी। इसके बाद वो फिल्म खाली-पीली में दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर होंगे। इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी लेकिन लॉकडाउन के चलते अभी इसे रोक दिया गया है। वहीं शकुन बत्रा की बात करें तो वो कपूर एंड संस और एक मैं और एक तू जैसी फिल्में बना चुके हैं। हाल ही में ऋषि कपुर के निधन के बाद एक अवॉर्ड नाइट का उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो डायरेक्टर शकुन के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।