26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ANDHADHUN MOVIE REVIEW: ‘अंधाधुन’ देखने के बाद तबु से डरने लगेंगे आप! जानें फिल्म की पूरी कहानी

फिल्म देखने से पहले जान लें कैसी हैं आयुष्मान की 'अंधाधुन'...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 05, 2018

andhadhun movie review watch online

andhadhun movie review watch online

फिल्म: अंधाधुन

कलाकार : आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, तबु

निर्देशक : श्रीराम राघवन

निर्माता : वॅायकॅाम

आज आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' रिलीज हुई है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे और तबु मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसमें तबु का एक अलग ही रूप नजर आ रहा है। तो फिल्म देखने से पहले जान लें कैसी हैं आयुष्मान की 'अंधाधुन'...

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी संगीतकार आकाश (आयुष्मान खुराना) की है, जिसके दिमाग में एक बात बैठी रह जाती है कि वह नेत्रहीन है। वह अपनी जिंदगी जैसे-तैसे काट रहा होता है तब उसकी जिंदगी में राधिका की एंट्री होती है। दोनों के बीच प्यार पनपने लगता है। इसके बाद राधिका अपने पिता के 'पब' में उसे पियानो प्लेयर की जॉब भी दिला देती है। सब कुछ अच्छा चल रहा होता है कि अचानक एक हादसा हो जाता है।

दूसरी तरफ एक अनिल धवन नाम का शख्स रियल एस्टेट का काम करता है और अपने से काफी कम उम्र की लड़की (तबु) से शादी कर लेता है। वह टीवी की एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस होती हैं। फिल्म में तबु कुछ इस तरह की चाल चलती है कि आयुष्मान और राधिका उसमें उलझ जाते हैं और हादसों का शिकार बन जाते हैं। इसके बाद ये दोनों किस तरह इस जाल से निकलते हैं ये कहानी दर्शाती है फिल्म 'अंधाधुन'।

पत्रिका व्यू:

फिल्म अच्छे से लिखी गई है। स्क्रिप्ट कहीं भी दर्शकों को उलझाती नहीं है।

श्रीराम राघवन ने डायरेक्टर के तौर पर भी अच्छा किया है।

फिल्म में तबु का रोल शानदार रहा।

आयुष्मान और राधिका ने भी उम्दा एक्टिंग की।

अगर सभी चीजों पर ध्यान दें तो फिल्म 'अंधाधुन' एक शानदार फिल्म है जो अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है। इस फिल्म को पत्रिका एंटरटेंटमेंट की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार्स देगा।