26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंगद बेदी हुए कोरोना निगेटिव, 16 दिन बाद परिवार से मिलकर हुए इमोशनल

इस महीने की शुरुआत में अंगद बेदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। लेकिन अब उन्होंने कोरोना को पूरी तरह मात दे दी है।  

2 min read
Google source verification
Angad Bedi Reunited with family after 16 days

Angad Bedi Reunited with family after 16 days

नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है। पहली लहर के मुकाबले इस बार कोरोना का प्रकोप कहीं ज्यादा है। लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं। कई लोगों की अब तक जान जा चुकी है। इस बीमारी की चपेट में आम हो या खास हर कोई आ रहा है। बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी भी कुछ दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 16 दिन बाद वह अपने परिवार से मिले।

इस महीने की शुरुआत में अंगद बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। लेकिन अब उन्होंने इसे पूरी तरह मात दे दी है। ऐसे में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह 16 दिन बाद अपने परिवार से मिल रहा है। खास बात ये है कि अंगद को देख उनकी बेटी बहुत खुश हो जाती है और उन्हें गले लगा लेती है। अंगद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अंगद और नेहा की बेटी एक कमरे में होती है। तभी अंगद मास्क लगाए उसके पास जाते हैं तो वो अपने पापा को देखकर खुश हो जाती है और उन्हें गले लगा लेती है। इसके बाद अंगद बेटी को आइसक्रीम ट्रीट देते हैं। वीडियो में अंगद ने नेहा के साथ भी अपनी फोटो शेयर की है। जिसमें वह नेहा को गले लगाए हुए हैं और उन्होंने बेटी को गोद में लिया हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंगद ने कैप्शन में लिखा, '16 दिन के आइसोलेशन के बाद मैं अपनी प्यारी वाइफ नेहा और मेरी बेटी मेहर से मिल पा रहा हूं जो खुद बहुत अनिश्चितता में जी रहे थे मगर अब हम एक साथ हैं। घर वापस आने से अच्छी फीलिंग कोई नहीं हो सकती। वाहेगुरु कृपा करे। शुकर।'

अंगद के इस वीडियो पर नेहा धूपिया ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कमेंट कर लिखा, 'हम भी तुम्हें बेहद मिस कर रहे थे... हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड।' वहीं, इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी उनके वीडियो पर कमेंट किया। ताहिरा कश्यप ने लिखा, 'आशा है कि आप सभी अच्छे होंगे! बहुत खुशी है कि आप परिवार के साथ वापस आ गए हैं।' दीया मिर्जा लिखती हैं, 'रब राखा।'