अंगद बेदी हुए कोरोना निगेटिव, 16 दिन बाद परिवार से मिलकर हुए इमोशनल
नई दिल्लीPublished: May 23, 2021 01:39:30 pm
इस महीने की शुरुआत में अंगद बेदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। लेकिन अब उन्होंने कोरोना को पूरी तरह मात दे दी है।


Angad Bedi Reunited with family after 16 days
नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है। पहली लहर के मुकाबले इस बार कोरोना का प्रकोप कहीं ज्यादा है। लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं। कई लोगों की अब तक जान जा चुकी है। इस बीमारी की चपेट में आम हो या खास हर कोई आ रहा है। बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी भी कुछ दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 16 दिन बाद वह अपने परिवार से मिले।