22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अंग्रेजी मीडियम’ वाली राधिका मदान बनीं ‘हलवाई’, लड्डू बनाए, स्वाद चखा और सजाया प्लेट में

राधिका ने इस दौरान मीडिया से कहा कि वह सभी तरह की मिठाईयां पसंद करती हैं। छोटे रसगुल्ले, जलेबी ओर रबड़ी उनकी फेवरिट हैं।

2 min read
Google source verification
'अंग्रेजी मीडियम' वाली राधिका मदान बनीं 'हलवाई', लड्डू बनाए, स्वाद चखा और सजाया प्लेट में

'अंग्रेजी मीडियम' वाली राधिका मदान बनीं 'हलवाई', लड्डू बनाए, स्वाद चखा और सजाया प्लेट में

मुंबई। बॉलीवुड मूवी 'अंग्रेजी मीडियम' की एक्ट्रेस राधिका मदान ने फिल्म प्रमोशन के लिए नया फंडा अपनाया है। एक्ट्रेस इस दौरान हलवाई का काम करती नजर आईं। इस दौरान राधिका ने लड्डू बनाए। लड्डू पहले तैयार किए फिर टेस्ट किया और प्लेट में भी सजाए। राधिका ने इस दौरान मीडिया से कहा कि वह सभी तरह की मिठाईयां पसंद करती हैं। छोटे रसगुल्ले, जलेबी ओर रबड़ी उनकी फेवरिट हैं।

आपको बता दें कि इस मूवी में राधिका का रोल इरफान खान की बेटी का है। फिल्म में इरफान चंपक बंसल बने हैं जो उदयपुर में घसीटाराम मिठाईवाले के पोते के रूप में दुकान चलाते हैं। हालांकि उसकी बेटी लंदन जाकर पढ़ाई करना चाहती है। वह अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने में जान लगा देता है। पहले तो चंपक बंसल उसे जाने नहीं देना चाहता, पर बाद में वह तारिका के साथ खड़ा होता है। तारिका भी रात दिन मेहनत करते हुए स्कूल की तरफ से लंदन जाकर पढ़ाई करने वाले तीन लोगों में अपनी जगह बना लेती है।

स्कूल के ऐनुअल फंक्शन में चंपक गलती से जज की पोल खोल देता है, जो प्रिंसिपल का पति है। इससे गुस्साई प्रिंसिपल तारिका का फार्म फाड़ देती है और फिर चंपक चुनौती देता है कि बेटी का लंदन में एडमिशन करवाकर रहेगा। यहां रोज लडऩे वाले भाई एक साथ खड़े नजर आते हैँ। वे लंदन पहुंचते हैं, और एडमिशन के लिए जद्दोजहद शुरू हो जाती है। वहां वे लंदन पुलिस में काम करने वाली नैना (करीना कपूर) और उसकी मां (डिंपल कपाड़िया) से टकराते हैं। यहां पहुंचकर तारिका चंपक पिता से आजाद होना चाहती है। एडमिशन, पिता-पुत्री का प्यार और दो भाइयों के संबंधों के इर्द-गिर्द चलती है फिल्म की कहानी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो राधिका 'अंग्रेजी मीडियम' से पहले 'पटाखा' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' में नजर आ चुकी हैं। उनकी अपकमिंग मवी 'शिद्दत' है जिसमें वह स्विमर के रोल में दिखाई देंगी।