
Angrezi Medium का पहला गाना एक Zindegi हुआ रिलीज़
नई दिल्ली। फिल्म अंग्रेजी मीडियम ( Angrezi Medium ) का फर्स्ट सॉन्ग 'एक Zindegi’ रिलीज़ हो चुका है। इस गाने को कुछ समय पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस गाने में इरफान खान ( Irrfan Khan ) संग राधिका मदान ( Radhika Madan ) मुख्य भूमिका में है। इस गाने के जरिए दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बच्ची के सपने पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। कैसे वो ऊंचाई तक पहुंचता है। इस गाने में आपको फिल्म का हर पार्ट देखने को मिलेगा। गाने में कहीं ना कहीं करीना कपूर खान की झलक भी देखने को मिलेगी।
इस गाने को तनिष्का सांघवी ( Tanishkaa Sanghvi ) और सचिन-जिगर ( Sachin - Jigar ) ने गया है। जिगर सरैया ( Jigar Saraiya ) ने इस गाने के बोल लिखे हैं। गाने को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि इरफान खान की ये ठीक होने के बाद पहली फिल्म हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि इरफान ने कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात दी है। इससे पहले इरफान हिंदी मीडियम में भी दिखाई दिए थे। इसी का दूसरा पार्ट अंग्रेजी मीडियम आ रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on
इरफान खान ( Irrfan Khan ) की अंग्रेजी मीडियम ( Angrezi Medium ) एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसमें कई सारे इमोशन्स हैं। इस फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया है। इस फिल्म में इरफान खान ( Irrfan Khan ) और करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Kha ) मुख्य भूमिका में है वहीं राधिका मदान ( Radhika Madan ), डिपंल कपाड़िया ( Dimple Kapadia ), कीकू शारदा ( Kiku Shardha ), दीपिक डोबरियाल ( Deepak Dobriyal ) भी फिल्म में दिखाई देगें।
Published on:
20 Feb 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
