29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 साल बाद फिर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के साथ लेकर आएंगे सुभाष घई

अनिल-जैकी की जोड़ी को लेकर फिल्म बनाएंगे सुभाष घई....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 04, 2019

Anil Kapoor and Jackie Shroff

Anil Kapoor and Jackie Shroff

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार सुभाष घई ( subhash ghai ) एक बार फिर अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) और जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) की सुपरहिट जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सुभाष घई ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को लेकर सुपरहिट फिल्म 'राम-लखन'( Ram Lakhan ) बनाई थी। वह अब एक बार फिर दोनों अभिनेताओं को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह एक मैसेज के साथ बेहद ही हंसी-मजाक वाली क्राइम स्टोरी है जिसके माध्यम से दर्शकों को एक संदेश भी दिया जाएगा।

फिल्म का शीर्षक 'राम चंद किशन चंद' है। सुभाष घई ने बताया कि यह 'राम लखन' की सीक्वल नहीं है। मैंने जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर को 'राम चंद किशन चंद' की कहानी सुनाई है। उन्हें इसकी कहानी, पटकथा और किरदार पसंद आए, अब हमें इसकी स्क्रिप्ट पूरी करनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा। दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है। यह एक मैसेज के साथ बेहद ही हंसी-मजाक वाली क्राइम स्टोरी है। इसमें भारत के दो विभिन्न राज्यों से दो पुलिसवालों की कहानी है। जिनकी उम्र पचास के लगभग है और जिनमें से एक अच्छा है और एक बुरा।

सुभाष घई ने कहा कि इस फिल्म को बनाने के लिए किसी युवा निर्देशक को लिया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरू तक शुरू होगी। मैं क्रिएटिव प्रोड्यूसर होऊंगा और फिल्म मुक्ता आर्ट्स बैनर के तहत बनेगी। इस ब्लॉकबस्टर में इस दोनों को साथ देखे जाने का मुझे इंतजार है।